ETV Bharat / state

बंगाल से आगरा जा रही पर्यटक बस और ट्रक की टक्कर, ड्राइवर की मौत.. 35 घायल

कैमूर में सड़क दुर्घटना (Road Accident in kaimur) हुआ है. इस हादसे में 35 लोग घायल हो गए हैं. बंगाल से आगरा जा रही पर्यटक बस की कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास बालू लदे ट्रक से जोरदार टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गई. आग पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में पर्यटक बस की ट्रक से टक्कर
कैमूर में पर्यटक बस की ट्रक से टक्कर
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 2:02 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में पर्यटक बस और ट्रक की टक्कर (Tourist Bus Collides With Truck in Kaimur) हो गई है. बंगाल से आगरा जा रही एक पर्यटक बस की कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास बालू लदे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना में बस के परखच्चे उड़ गए, उसमें कुल 55 पर्यटक बैठे हुए थे, जिसमें 35 पर्यटक बुरी तरह घायल हो गए. बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी है. मौके पर एनएचआई और कुदरा पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं, सभी घायलों को कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है.

पढ़ें-कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, चालक सहित पांच मजदूर घायल

बस दुर्घटना में कई पर्यटक घायल: वहीं बस में सवार यात्री अनिता दास ने बताया कि बंगाल से बस आगरा जा रही थी. रास्ते में एक ढाबे पर रुक करके सभी ने चाय पिया जिसके बाद वापस से चलने लगी. बस चलने के दो-तीन मिनट बाद ही उसकी ट्रक से सामने की टक्कर हो गई जिसमें काफी लोग घायल हैं. वहीं दुर्घटना का शिकार पुरुष यात्री ने बताया कि कोलकाता से हम लोग आगरा जा रहे थे. आज अयोध्या रुकना था. इसी दौरान रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें काफी लोग घायल हैं.

"बंगाल से बस आगरा जा रही थी. रास्ते में एक ढाबे पर रुक करके सभी ने चाय पिया जिसके बाद वापस से चलने लगी. बस चलने के दो-तीन मिनट बाद ही उसकी ट्रक से सामने की टक्कर हो गई जिसमें काफी लोग घायल हैं."- अनिता दास, घायल यात्री

बस और ट्रक की टक्कर: घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बस बंगाल से आगरा जा रही थी. वह गुरु नानक बसेरा होटल के पास रुकी थी उसके बाद जैसे ही बस चली थोड़ी दूर जाने के बाद तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर उसे मार दी. बस में कुल 55 लोग सवार थे जिसमें 35 लोग लगभग घायल हो चुके हैं. सभी को इलाज के लिए कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है. वहीं एनएचआई के कर्मी रामेश्वर राम ने बताया कि बस उल्टे साइड से जा रही थी जहां ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. बस के ड्राइवर की मौत हो चुकी है जो कि केबिन में फंसा हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है. इस कार्य में एनएचआई के कुल 12 लोगों को लगाया गया है.


"बस उल्टे साइड से जा रही थी, उसी दोरान ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. बस के ड्राइवर की मौत हो चुकी है जिसका शव केबिन में फंसा हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है. इस कार्य में एनएचआई के कुल 12 लोगों को लगाया गया है." -रामेश्वर राम, आरटीओ कर्मी

पढ़ें-धनबाद से आ रही बस ने ट्रेलर में मारी टक्कर, 15 घायल.. 5 की हालत गंभीर

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में पर्यटक बस और ट्रक की टक्कर (Tourist Bus Collides With Truck in Kaimur) हो गई है. बंगाल से आगरा जा रही एक पर्यटक बस की कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास बालू लदे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना में बस के परखच्चे उड़ गए, उसमें कुल 55 पर्यटक बैठे हुए थे, जिसमें 35 पर्यटक बुरी तरह घायल हो गए. बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी है. मौके पर एनएचआई और कुदरा पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं, सभी घायलों को कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है.

पढ़ें-कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, चालक सहित पांच मजदूर घायल

बस दुर्घटना में कई पर्यटक घायल: वहीं बस में सवार यात्री अनिता दास ने बताया कि बंगाल से बस आगरा जा रही थी. रास्ते में एक ढाबे पर रुक करके सभी ने चाय पिया जिसके बाद वापस से चलने लगी. बस चलने के दो-तीन मिनट बाद ही उसकी ट्रक से सामने की टक्कर हो गई जिसमें काफी लोग घायल हैं. वहीं दुर्घटना का शिकार पुरुष यात्री ने बताया कि कोलकाता से हम लोग आगरा जा रहे थे. आज अयोध्या रुकना था. इसी दौरान रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें काफी लोग घायल हैं.

"बंगाल से बस आगरा जा रही थी. रास्ते में एक ढाबे पर रुक करके सभी ने चाय पिया जिसके बाद वापस से चलने लगी. बस चलने के दो-तीन मिनट बाद ही उसकी ट्रक से सामने की टक्कर हो गई जिसमें काफी लोग घायल हैं."- अनिता दास, घायल यात्री

बस और ट्रक की टक्कर: घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बस बंगाल से आगरा जा रही थी. वह गुरु नानक बसेरा होटल के पास रुकी थी उसके बाद जैसे ही बस चली थोड़ी दूर जाने के बाद तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर उसे मार दी. बस में कुल 55 लोग सवार थे जिसमें 35 लोग लगभग घायल हो चुके हैं. सभी को इलाज के लिए कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है. वहीं एनएचआई के कर्मी रामेश्वर राम ने बताया कि बस उल्टे साइड से जा रही थी जहां ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. बस के ड्राइवर की मौत हो चुकी है जो कि केबिन में फंसा हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है. इस कार्य में एनएचआई के कुल 12 लोगों को लगाया गया है.


"बस उल्टे साइड से जा रही थी, उसी दोरान ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. बस के ड्राइवर की मौत हो चुकी है जिसका शव केबिन में फंसा हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है. इस कार्य में एनएचआई के कुल 12 लोगों को लगाया गया है." -रामेश्वर राम, आरटीओ कर्मी

पढ़ें-धनबाद से आ रही बस ने ट्रेलर में मारी टक्कर, 15 घायल.. 5 की हालत गंभीर

Last Updated : Dec 12, 2022, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.