कैमूर: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी कम हो गई है. लेकिन अभी सतर्कता जरूरी है. जिले में भले ही अब मौत के मामले सामने नहीं आ रहे हैं. लेकिन अभी संक्रमित प्रतिदिन मिल रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी
रिकवरी की दर 96.99 प्रतिशत
इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 74 है. कुल 2797 लोगों की हुई जांच में तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं. जबकि 24 घंटे के अंदर 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4191 पहुंच गई है. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 4065 हो गई है. जिले में रिकवरी की दर 96.99 प्रतिशत है. जिले में अब तक 604446 लोगों की सैंपल लेकर जांच की गई है. जबकि अभी जिले में 75 मरीज एक्टिव हैं.
रामपुर में 8 एक्टिव मामले
जिले में अब तक कुल 142843 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधौरा में 1, भभुआ में 30, भगवानपुर में 4, चैनपुर में 2, चांद में 0, दुर्गावती में 4, कुदरा में 0, मोहनियां में 7, नुआंव में 9, रामगढ़ में 8 और रामपुर में 8 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा चार वैसे एक्टिव मामले हैं, जो अन्य जिले के हैं.
जबकि अधौरा में 3793, भभुआ में 27127, भगवानपुर में 8670, चैनपुर में 13152, चांद में 14112, दुर्गावती में 12263, कुदरा में 15084, मोहनियां में 16956, नुआंव में 10846, रामगढ़ में 13657 और रामपुर में 7183 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.