कैमूर(भभुआ): कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. 21 पुड़िया स्मैक के साथ, तीन स्मैक तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बीते कल भभुआ थाना अंतर्गत स्मैक बेचने के सूचना पर भभुआ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 6 ड्रग तस्करों को धर दबोचा.
पुलिस को सूचना थी कि तस्कर स्मैक मोहनिया के स्टेशन के पास से लाते हैं और एक निश्चित ठिकाने पर पहुंच कर स्मैक के खरीद फरोख्त का कारोबार चला रहे हैं. जिला पुलिस को ठिकाने का पता चलते ही पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने त्वरित एक टीम गठित कर तस्कर के गिरोह को धर दबोचा. तस्करों के अड्डे पर सादे लिबास में पुलिस टीम के कुछ सदस्य ड्रग तस्कर से बात करने लगे. जिसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस को उक्त तस्कर के पास से 21 छोटे-छोटे पुड़िया समेत 9 हजार रुपये बरामद किया. आरोपी तस्कर सुरेश पासी कुख्यात अपराधी ह, जो पूर्व में जेल भी जा चुका है.
आरोपी तस्कर हत्या के मामले में भी है अभियुक्त
वहीं, कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया गिरफ्तार आरोपी सुरेश स्मैक बेचने को मना करने पर दो चौकीदार को गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी अभियुक्त है. वहीं जिले के एसपी ने कहा कि इनका मुख्य सप्लायर फरार हैं. जिसकी तलाश जारी है.
घटनास्थल से मिले कई प्रकार के नशे के इंजेक्शन
घटनास्थल से कई प्रकार के नशे के इंजेक्शन के नीडल इत्यादि भी बरामद हुए हैं. वहीं, एक अन्य लड़का झाड़ी में नशे का इंजेक्शन लगाते हुए देखा गया. जिसे पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह झाड़ी के आड़ में भागने में सफल हो गया. एसपी ने बताया ऐसे दवा विक्रेताओं पर भी कार्रवाई होगी जो चिकित्सक के पर्ची दिए ही नशे की दवा उपलब्ध कराते हैं. वहीं जिला पुलिस का स्मैक धंधेबाजो के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है.
जिला अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने जिले की जनता से अपील कि है वे स्मैक धंधेबाजों की सूचना पुलिस को दें. यह सबसे खतरनाक नशा है. इसका एक बार लत लग जाने के बाद छूटना मुश्किल है. जो युवक उसके शिकार होते हैं. वह उसके पूर्ति के लिए घर से पैसा ना मिलने पर छोटे-मोटे अपराध करने लगते हैं. और वही बाद में शातिर अपराधी बन जाते हैं.