कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है चोरों के अंदर से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. ताजा मामला ग्राम बबूरहन का है, जहां चोरों ने एक घर में घुसकर सोने और चांदी के सभी गहनों पर हाथ साफ कर लिया है. घरवालों के अनुसार गहनें दो लाख से ऊपर के थे. वहीं, मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई है.
चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
वहीं, दिए गए आवेदन में ग्राम बबूरहन के निवासी स्वर्गीय रामाश्रय सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह ने बताया कि वह वाराणसी में रहकर वाराणसी नगर निगम में नौकरी करते हैं और घर पर इनकी मां और इनका भाई रहता हैं, जिनके द्वारा इन्हें फोन पर सूचना दी गई कि चोरों के द्वारा घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें घर में रखे इनकी पत्नी के गहनें भी चोरी हो चुके हैं.
लाखों के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ
उन्होंने बताया कि घर पर आकर जब जांच कि, तो पाया कि इनकी पत्नी के चार तोले का कंगन, दो सोने की चैन एक तीन तोले की, एक दो तोले की और कान का कुंडल आधा तोले सहित 15 ग्राम के चांदी के पायल चोरों ने चुरा लिया है. वहीं, अमित कुमार की मां ने बताया कि चोरी की घटना को पांच लोगों ने अंजाम दिया है, जिसमें दो लोगों को यह पहचानती है, लेकिन डर के कारण उन्होंने इस बात को किसी को नहीं बतया, जिसके बाद अमित कुमार के द्वारा अपनी मां से उन लोगों का नाम पूछ कर दिए गए आवेदन में उन नामों का वर्णन किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा बताया गया कि दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.