ETV Bharat / state

कैमूर में चोरों का हौसला बुलंदः सूने घर के ताले तोड़ लाखो के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ

बिहार के कैमूर में चोरों (Theft In Kaimur) के हौसले बुलंद हैं. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भभुआ वार्ड 19 का है. जहां देर रात सूने घर के ताले तोड़ सोने के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में चोरों का हौसला बुलंद
कैमूर में चोरों का हौसला बुलंद
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 11:06 PM IST

कैमूरः बिहार के कैमूर में चोरों (Jewelry And Cash Theft In Kaimur) ने घर से लाखों के सामान उड़ा लिए. मामला भभुआ वार्ड 19 का है. जहां शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखो रुपए के सोने के गहने और और नकदी की चोरी कर ली. मामले में पीड़ित ने सदर थाना भभुआ में आवेदन देकर चोरी मामले में कार्रवाई की मांग की है. कहा कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं (Kaimur Crime News) होती रहती हैं पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. जिससे चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं और बेखौफ घटना को अंजाम देते हैं.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: सिवान में चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ा, लोगों ने किया ऐसा हाल, मांगने लगा रहम की भीख

मकान सूना पड़ा थाः घर के मालिक भभुआ वार्ड नं-19 निवासी सुनील कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी का कुछ दिन पहले देहांत हुआ था. जिसके बाद हम सभी परिवार के लोग नए मकान को छोड़ पुराने मकान भभुआ वार्ड नं-24 पर चले गए थे. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने शुक्रवार की रात घर के पीछे से चढ़कर ताला तोड़कर घर में घुस गया. 7 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने और 6 लाख रुपए नकदी की चोरी कर ली.

छानबीन में जुटी पुलिसः पीड़ित ने बताया कि पुराने मकान पर जाने के बाद भी नए मकान में रोज सुबह आता था. लेकिन शनिवार को आया तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. और घर में रखे सोने के गहने और छह लाख नकदी गायब थे. जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कैमूरः बिहार के कैमूर में चोरों (Jewelry And Cash Theft In Kaimur) ने घर से लाखों के सामान उड़ा लिए. मामला भभुआ वार्ड 19 का है. जहां शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखो रुपए के सोने के गहने और और नकदी की चोरी कर ली. मामले में पीड़ित ने सदर थाना भभुआ में आवेदन देकर चोरी मामले में कार्रवाई की मांग की है. कहा कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं (Kaimur Crime News) होती रहती हैं पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. जिससे चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं और बेखौफ घटना को अंजाम देते हैं.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: सिवान में चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ा, लोगों ने किया ऐसा हाल, मांगने लगा रहम की भीख

मकान सूना पड़ा थाः घर के मालिक भभुआ वार्ड नं-19 निवासी सुनील कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी का कुछ दिन पहले देहांत हुआ था. जिसके बाद हम सभी परिवार के लोग नए मकान को छोड़ पुराने मकान भभुआ वार्ड नं-24 पर चले गए थे. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने शुक्रवार की रात घर के पीछे से चढ़कर ताला तोड़कर घर में घुस गया. 7 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने और 6 लाख रुपए नकदी की चोरी कर ली.

छानबीन में जुटी पुलिसः पीड़ित ने बताया कि पुराने मकान पर जाने के बाद भी नए मकान में रोज सुबह आता था. लेकिन शनिवार को आया तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. और घर में रखे सोने के गहने और छह लाख नकदी गायब थे. जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.