कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों के अंदर खौफ हो गया है. वहीं, लोगों की गाढ़ी कमाई को चोर मौका पाकर चोरी कर ले रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का खौफ ही खत्म हो चुका है. ताजा मामला ग्राम जगरियां का है जहां सोमवार की रात राजकेश्वर तिवारी के पुत्र वीरेंद्र तिवारी के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जहां से सोने के गहने, नगद रुपये और कीमती बर्तनों पर अपना हाथ साफ कर दिया.
लाखों की हुई चोरी
चैनपुर थाने में वीरेंद्र तिवारी की ओर से आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है. दिए गए आवेदन में विरेंद्र तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात छत के रास्ते चोर घर के मुख्य कमरे में प्रवेश कर गए. जहां से बक्सा और अलमीरा में से 12 जोड़ी सोने और चांदी के गहने, 5 हजार नगद और पीतल के सभी बर्तन चोरों ने चुरा लिया. सुबह के समय जब घर के लोगों की नींद खुली तो चोरी की वारदात की जानकारी मिली. जिसके बाद पीड़ितों ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की.
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है 13 जून को जगरियां के विजई यादव के यहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जहां से लाखों की संपत्ति चोरी की गई थी. जिसका आवेदन चैनपुर थाने में दिया गया. जून महीने में ही 11 को मलिक सराय में चोरी, 20 सितंबर को राज किशोर सिंह के यहां चोरी और 12 अक्टूबर की रात वीरेंद्र तिवारी के यहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यहां तक कि चैनपुर थाना के सामने ही कुछ समय पूर्व तीन से चार गुमटी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. ऐसे चोरी के कई अन्य और भी मामले हैं. उक्त सभी मामले में अभी तक पुलिस की ओर से एक भी मामले का उद्भेदन नहीं किया गया और न ही किसी चोर की गिरफ्तारी हुई है.