कैमूरः बिहार के कैमूर में नदी में डूबने से किशोर की मौत (Teenager died In Kaimur) हो गई है. जिसका शव 48 घंटे बाद नदी से बरामद किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. वहीं इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर पट्टी गांव निवासी दिलीप कुमार (13) के रूप में हुी है. उसके पिता का नाम गुड्डू राम का है. किशौर की मौत से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है.
यह भी पढ़ेंः भोजपुर में डूबने से मौत: आहर में डूबे बच्चे के शव को कड़ी मशक्कत से गोताखोरों ने निकाला
मानसिक बिमारी से पीड़ित था किशोरः घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि किशोर की तबीयत खराब रहती थी. एक मानसिक बिमारी से पीड़ित था. जो रविवार को घर से अपने मौसी के घर नदी को पार करके लबदेहा गांव गया था. वहीं से लौटने के दौरान नदी को पार कर रहा था. इस दौरान किशोर नदी में डूब गया. सूचना के बाद काफी खौजबीन की गई लेकिन किशोर बरामद नहीं हो सका. मंगलवार को को 48 घंटे बाद नरहन गांव के पास नदी से शव बरामद किया गया. लोगों ने देखा कि तो इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद परिजनों ने पहुंचकर शव की पहचान की.
छानबीन में जुटी पुलिसः सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वह इस घटना से परिजनों से रो-रोकर बुरा हाल है. बताया कि मौसी के घर गया था लेकिन लौट कर नहीं आया. काफी खोजबीन की गई थी लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल पाया था.