कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में रामगढ़ जीबी महाविद्यालय (Ramgarh GB College, Kaimur) का मुख्य गेट कुछ छात्रों और युवाओं ने लगभग 3 घंटे तक बंद कर रखा. इस दौरान वे प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी भी करते रहे. इस दौरान कालेज के प्रिंसिपल राधेश्याम सिंह एवं अन्य प्रोफेसरों को कॉलेज के बाहर एक दुकान में 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: कैमूर के चैनपुर में छलका पुल पर आरपार हो रहा बाढ़ का पानी, 40 गांवों का आवागमन ठप
दरअसल, कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान कॉलेज बंद था. इस दौरान इस कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया था. इसके चलते छात्रों और स्थानीय युवाओं को खेलने-कूदने, दौड़ने में काफी परेशानी होती थी. प्रिंसिपल से छात्रों ने उस समय गेट खोलने का अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने यह मांग नहीं मानी थी. अब छात्रों की बारी थी.
आज जब प्रिंसिपल और अन्य प्रोफेसर कॉलेज में प्रवेश करने जा रहे थे तो युवाओं ने गेट बंद कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. वे कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. यह सिलसिला करीब 3 घंटे तक चलता रहा. पुलिस मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद कुछ बुद्धिजीवी वहां आये. उनकी कोशिश से छात्रों ने कॉलेज का गेट खोला और प्रिंसिपल और अन्य प्रोफेसरों भीतर जाने दिया गया.