कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले (STF action in Kaimur) से बड़ी खबर सामने आ रही है. मोहनियां के डिड़खिली टोल प्लाजा के पास एसटीएफ की टीम ने एक कार की तलाशी ली. इस दौरान एसटीएफ को कार से 2200 जिंदा कारतूस मिला. इसके साथ ही चार तस्कर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने जब कार की तलाशी ली तो गाड़ी के चारों गेट में रखें गये 315 बोर जिन्दा कारतूस 1980 पीस मिला. इसके साथ ही 30 बोर जिन्दा कारतूस 100 पीस मिला. वही, 7.65 बोर जिन्दा कारतूस 120 पीस मिला. STF द्वारा बरामद किया गया. सभी कारतूसों की संख्या 2200 पीस है. इसके साथ ही STF ने चार अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है
ये भी पढ़ें : किऊल-लखीसराय रेलवे पुल के नीचे से दो तस्कर गिरफ्तार, STF और कबैया पुलिस को मिली सफलता
बंदूक व कारतूस सप्लाई करता था : एसटीएफ एवं स्थानीय थाना द्वारा की गई. पूछताछ के क्रम में सोनू कुमार ने बताया कि अपराधी सहयोगी के साथ बंदूक व कारतूस सप्लाई करता था. गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास जिला के नटवार थाना क्षेत्र अंतर्गत करहसी गांव निवासी स्वर्गीय राम जी सिंह के पुत्र सोनू सिंह,सासाराम थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव निवासी जग नारायण पासवान के पुत्र विपिन पासवान,लालगंज गांव निवासी भुवनेश्वर सिंह के पुत्र ओम प्रकाश कुमार उर्फ प्रदुमन कुमार,उसी गांव के मेघराज सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार बताया जाता है.
वाहनों चेकिंग में मिली सफलता : कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ पटना की सूचना के आलोक में एसटीएफ एवं स्थानीय थाना दुर्गावती पुलिस के द्वारा डिड़खिली टोल प्लाजा के पास उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था. तभी आज गुरुवार को लगभग सुबह 7:30 बजे उत्तर प्रदेश की ओर से एक सिल्वर कलर का अल्टो कार आती हुई दिखाई दी. जहां पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया,वही अल्टो कार का जांच किया गया तो अल्टो कार में छुपा कर रखा हुआ.
कुल 2200 राउंड कारतूस बरामद किया गया : कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 315 कारतूस का 198 पैकेट मिला. प्रत्येक पैकेट में 10 राउंड कुल 1980 राउंड कारतूस था .30 कारतूस का 2 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 50 राउंड कुल 100 राउंड कारतूस बरामद किया गया. 7.65 कारतूस का 6 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 20 राउंड कुल 120 राउंड कारतूस बरामद किया गया. इस प्रकार कुल 2200 राउंड कारतूस सहित चार मोबाइल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें : कैमूर में यौन शोषण के फरार आरोपी के घर कुर्की, अभी भी पुलिस को आरोपी का इंतजार
" चार तस्कर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. सोनू कुमार के घर रोहतास जिला के नटवार थाना क्षेत्र अंतर्गत करहसी गांव से बरामद 300 राउंड कारतूस एवं एक मास्केट .315 (बंदूक) को नटवार थाना में अलग से कांड दर्ज किया जा रहा है. कैमूर पुलिस द्वारा बरामद किए गए कारतूस व चार मोबाइल के साथ चार अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. " -राकेश कुमार,एसपी कैमूर