कैमूर: जिले की सभी चार विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. प्रशासन की ओर से 4 आदर्श बूथ, 4 दिव्यांग बूथ ओर 52 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना महामारी के कारण जिला प्रशासन की ओर से इस बार के चुनाव में बूथों की संख्या बढ़ाई गई है. जिसमें जिला मुख्यालय स्थित महिला कॉलेज में आदर्श बूथ बनाया गया है. जहां मतदाताओं को लिए हर तरह की तैयारियां की गई है. जो मतदाता वोट देने के लिए आ रहे हैं. सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग पालन कर रहे हैं. मतदानकर्मी के लिए भी कोरोना किट का इंतजाम किया गया है.
बनाए गए 1,694 बूथ
बता दें कि जिले में 1,694 बूथ हैं. जिसमें 4 विधानसभा सीट में से तीन विधानसभा का वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा. वहीं, चैनपुर विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां वोटिंग सुबह 7 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा. महिला कॉलेज में बनाए गए आदर्श बूथ में सुबह से ही मतदाता मत देने आ रहे हैं.
पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान कर्मी के लिए किट की व्यवस्था की गई है. जो मतदाता हैं उनके लिए सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और सोशल डेस्टेंस का पूरा पालन करवाते हुए मतदान करवाया जा रहा है.