कैमूर : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का आज 10वां दिन है. बिहार में कोरोना के संक्रिमितों की संख्या में इजाफा हो रहा रहा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए जिले में प्रशासन ने जब सख्त कदम उठाया है, जिसका असर भी सड़कों पर साफ देखने को मिल रहा है.
सड़कों पर नहीं दिख रहे लोग
बता दें कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में जिले के 80 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, जबकि 150 बाइक भी जब्त की गई है. जबकि डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा चुका है. प्रशासन के सख्त कदम के बाद रोड पर अब लोग नहीं दिख रहे हैं. वहीं, जिले में विदेश से आये 12 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. प्रशासन लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने के लिए कार्रवाई कर रहा है. जिसका असर यहां देखने को मिल रहा है.
पुलिस-प्रशासन के लोग लगातार कर रहे हैं पेट्रोलिंग
नगर परिषद भभुआ की ओर से सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया है. अब सब्जी के लिए लोगों को घर से बाहर रोड पर आने की जरूरत नहीं है. परिषद की तरफ से जिला मुख्यालय भभुआ के सभी वार्ड और मोहल्ला के लिए सब्जी वेंडर को आईडी कार्ड उपलब्ध कराया गया है और वार्ड भी अलॉट किया गया है. ऐसे में लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने के लिए नगर परिषद ने भभुआ के प्रत्येक मोहल्ले और वार्ड के लिए सब्जी विक्रेता को अलॉट कर दिया है. जिले में प्रशासन लॉकडाउन को लेकर मुस्तेद नजर आ रहा है. पुलिस-प्रशासन के लोग लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं.