कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur Police Station Area) अंतर्गत ग्राम केवां नहर के समीप सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दो बदमाशों ने बैंक (Bank) से पैसा निकाल कर ले जा रहे एक दंपत्ति से पौसों का बैग छीनकर फरार हो गया. पीड़ित दंपत्ति के मुताबिक उक्त बैग में 71 हजार रुपए नगद थे. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश तेज रफ्तार में भभुआ (Bhabua) की तरफ भाग निकला.
ये भी पढ़ें:भागलपुर में बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही महिला से छिनतई, झपटमार ने उड़ाए 80 हजार रुपए
इस घटना के बाद पीड़ित दंपत्ति ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कल्याणपुर गांव निवासी पीड़ित मुन्ना सिंह ने बताया कि उनका ससुराल भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव में है. ससुराल के लोगों को कुछ पैसों की आवश्यकता थी. जिसकी मदद के लिये वह सोमवार की दोपहर अपनी पत्नी के साथ हाटा पीएनबी बैंक आये थे. जहां से दो बार में 71 हजार रुपये निकासी की गयी.
पीड़ित ने बताया कि पैसा निकासी करने के बाद वह पैसों को पर्स में रखकर उसे देने के लिये अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान केवां नहर के पास पल्सर बाइक पर सवार दो लोगों ने उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया और तेजी से भभुआ की तरफ भाग निकाल. पीड़ित ने कहा कि वह कुछ दूर तक उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह काफी तेजी से फरार हो गया.
इस घटना के बाद पीड़ित ने चैनपुर थाने में आकर आवेदन देकर इस मामले की शिकायत की है. इस घटना के संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर थाना अध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि पैसों से भरा बैग छीनने की सूचना पीड़ित दंपत्ति की ओर से दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:पैसा वसूलकर लौट रहा था फाइनेंस कर्मी, बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट लिए 84 हजार रुपए
नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य कोई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.