कैमूर: बिहार के कैमूर में आकाशीय बिजली का कहर टूटा है. बिजली गिरने से आधा दर्जन महिलाएं झुलस ( Six Women Injured Due To Lightning In Kaimur) गई हैं. सभी झुलसी महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डाक्टरों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है. मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुर्द पहाड़ियां गांव का है.
पढ़ेंः सावधान..! मौसम विभाग का अलर्ट, बिहार के इन 5 जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी
कैमूर में आकाशीय बिजली से झुलसी 6 महिलाएं: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार शाम 6:00 बजे गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो रही थी. कुछ महिलाएं बिजली के पोल के आस-पास काम कर रही थीं. इसी दौरान आकाशीय बिजली बिजली के पोल में गिरी. जो महिलाएं पोल के आस-पास काम कर रहीं थीं,सभी इसकी चपेट में आईं और बुरी तरह से झुलस गईं.
सभी की हालत स्थिर: मूसलाधार बारिश के बीच चीख पुकार मच गई. मौके पर कुछ लोग महिलाओं की मदद के लिए आए और आनन फानन में 6 महिलाओं को सदर अस्पताल ले जाया गया. सभी महिलाओं का इलाज जारी है. सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.
पीड़ितों के नाम: झुलसी महिलाओं में खुर्द पहाड़ियां गांव निवासी गुनिया देवी पति उमन बिंद, ज्योति देवी पति रंजय बिंद, काजल कुमारी पिता पप्पू बिंद, आरती देवी पति पप्पू बिंद, बिमला देवी पति महेंद्र बिंद और पूजा देवी पति संदीप बिंद के नाम शामिल हैं. इन सभी का इलाज चिकित्सक द्वारा भभुआ सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं चिकित्सक का कहना है कि इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य है.
"बिजली पोल में आकाशीय बिजली गिरी. तीन घर के 6 लोग झुलसे हैं. सभी को भभुआ लेकर आए हैं. सभी की स्थिति में सुधार हो रहा है."- नन्हे प्रसाद यादव, ग्रामीण
"सभी घायल महिलाएं हैं. एक ही गांव की छह महिलाएं हैं. सभी की हालत अभी ठीक है."- ग्रामीण
बिजली गिरने पर क्या करेंः सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है. दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें. पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं. जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें. घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें. बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.