कैमूर: जिले के मोहनिया अनुमंडल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में है. बाजारों में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग दुकानों के खुलने का दिन निर्धारित किया गया है.
इसके अनुरूप दुकानदारों को दुकान खोलना है. सरकारी निर्देश के बावजूद कई दुकानदार ऐसे हैं, जो प्रतिदिन दुकान खोलकर गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं, जिस पर पदाधिकारियों की कड़ी नजर है.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना का सबसे भयानक रूप, 24 घंटे में रिकॉर्ड 85 लोगों की गई जान
नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
सरकारी निर्देश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध पदाधिकारियों ने सख्ती बढ़ा दी है, जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को स्टूवरगंज बाजार में एक सोने चांदी की दुकान खुली मिली, जिसे प्रशासन ने सील कर दिया. सीओ ने बताया की कोरोना वायरस जानलेवा बन चुका है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके बाद भी लोग नहीं चेत रहे हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है.