ETV Bharat / state

कैमूर: मारा गया रोहतास का वांटेड अपराधी, 14 मामलों में थी तलाश

रोहतास के वांटेड अपराधी की गोली मार हत्या कर दी गई. शव नहर किनारे से बरामद हुआ है. उस पर 14 केस दर्ज थे.

करमचट थाना, कैमूर
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:33 AM IST

कैमूर: सबार प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनुआं गांव एक कुख्यात अपराधी का शव बरामद हुआ है. लाश नहर किनारे से मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

कुख्यात अपराधी का शव बरामद


वांटेड अपराधी पर कुल 14 केस दर्ज
शव मिलने के लगभग तीन घंटे बाद युवक की पहचान की जा सकी. युवक की पहचान प्रकाश पांडेय के रूप में हुई है, जो रोहतास जिले के नोखा थाना के मणिपुर गांव का रहने वाला है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि वह कुख्यात अपराधी था. उसके ऊपर 14 मामले दर्ज थे. नोखा थाना में 10, औरंगाबाद में एक, दरिगांव थाना में एक, शिवसागर थाना में एक और तिलौथु में एक मामला दर्ज था. बीते जून माह में ही उसे रोहतास जिले के मंडलकारा से जमानत मिली थी और सासाराम के न्यायालय द्वारा हर सोमवार को हाजिरी लगाने का आदेश प्राप्त था.


कान के बगल में मारी गई गोली
घटना रविवार की रात की बताई जा रही है. एसपी ने बताया कि चूंकि शव नहर के किनारे से बरामद हुआ है. इसलिए शव का आधा हिस्सा पानी में था तो आधा जमीन पर. गोली युवक के कान के बगल में मारी गई है. उसके पास से स्मार्ट फोन और घड़ी बरामद हुई है.

हत्या क्यों और किसने की, पड़ताल शुरू
एसपी ने बताया कि अपराधी की हत्या क्यों और किसने की, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के बाद सबार थाना के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारियों की ओर से भी मौके पर पहुंच कर विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है.

कैमूर: सबार प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनुआं गांव एक कुख्यात अपराधी का शव बरामद हुआ है. लाश नहर किनारे से मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

कुख्यात अपराधी का शव बरामद


वांटेड अपराधी पर कुल 14 केस दर्ज
शव मिलने के लगभग तीन घंटे बाद युवक की पहचान की जा सकी. युवक की पहचान प्रकाश पांडेय के रूप में हुई है, जो रोहतास जिले के नोखा थाना के मणिपुर गांव का रहने वाला है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि वह कुख्यात अपराधी था. उसके ऊपर 14 मामले दर्ज थे. नोखा थाना में 10, औरंगाबाद में एक, दरिगांव थाना में एक, शिवसागर थाना में एक और तिलौथु में एक मामला दर्ज था. बीते जून माह में ही उसे रोहतास जिले के मंडलकारा से जमानत मिली थी और सासाराम के न्यायालय द्वारा हर सोमवार को हाजिरी लगाने का आदेश प्राप्त था.


कान के बगल में मारी गई गोली
घटना रविवार की रात की बताई जा रही है. एसपी ने बताया कि चूंकि शव नहर के किनारे से बरामद हुआ है. इसलिए शव का आधा हिस्सा पानी में था तो आधा जमीन पर. गोली युवक के कान के बगल में मारी गई है. उसके पास से स्मार्ट फोन और घड़ी बरामद हुई है.

हत्या क्यों और किसने की, पड़ताल शुरू
एसपी ने बताया कि अपराधी की हत्या क्यों और किसने की, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के बाद सबार थाना के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारियों की ओर से भी मौके पर पहुंच कर विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है.

Intro:कैमूर।
जिले के क्रमचट थाना अंतर्गत रोहतास के वांटेड अपराधी की कैमूर में गोली मार हत्या। अपराधी पर 14 केस दर्ज। सासाराम कोर्ट से मिली थी जमानत। हर सोमवार को लगता था हाजरी। Body:आपकों बतादे की रामपुर प्रखंड के सबार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनुआं गांव के बधार से होकर गुजरी नहर के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। जहां सबार थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान प्रकाश पांडेय पिता राम प्रवेश पांडेय गांव मणिपुर थाना नोखा जिला रोहतास के रूप में हुई है। हालांकि शव मिलने के लगभग तीन घंटे तक पुलिस उक्त युवक का पता लगाने के लिए परेशान रही। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सबार थाना क्षेत्र के तेनुआं गांव के नहर के पास मिले शव की पहचान कर ली गई है। उक्त युवक कुख्यात अपराधी है। उसके कान के बगल में एक गोली मारी गई है तथा गोली निकली नहीं है। घटना रविवार की रात की ही समझ में आ रही है। इसके ऊपर 14 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उसके पास से एपल का स्मार्ट फोन व घड़ी बरामद हुई है। उसके शव का आधा हिस्सा पानी में तो आधा हिस्सा जमीन पर था। पास में कुछ चाउमीन व प्लास्टिक का चम्मच गिरा था। उन्होंने बताया कि बीते माह जून में ही यह जमानत पर रोहतास जिले के मंडलकारा से निकला है। सासाराम के न्यायालय द्वारा प्रत्येक सोमवार को हाजिरी लगाने का भी आदेश प्राप्त था। इसके विरुद्ध नोखा थाना में दस, औरंगाबाद में एक, दरिगांव थाना में एक, शिवसागर थाना में एक व तिलौथु में एक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी की हत्या क्यों और किसके द्वारा की गई है इसके लिए जांच पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद सबार थाना के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा भी मौके पर पहुंच कर विभिन्न बिंदुओं की जांच पड़ताल की गई हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.