कैमूर (भभुआ): जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में NH-2 पर रविवार को दिनभर भीषण जाम लगा रहा. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में 12 किमी दूर यूपी-बिहार के बॉर्डर तक जाम पहुंच गया. वहीं मोहनिया की तरफ भी 10 किलोमीटर दूर तक दोनों लेन में भीषण जाम लगा रहा.
जाम में फंसी रही एंबुलेंस
जाम में काफी संख्या में छोटी-बड़ी वाहन और एम्बुलेंस दिनभर फंसी रही. जिससे जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार को कृषि बिल को लेकर एनएच-2 पर जगह-जगह चक्का जाम किया गया था. जिससे ट्रकों की लंबी-लंबी लाइन लग गई. इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी.
इसे भी पढ़ें: शताब्दी समारोह में मांझी ने खेला दलित कार्ड, राज्यसभा और विधान परिषद में आरक्षण को लेकर पूछे सवाल
शाम तक लगा रहा जाम
रविवार को तकरीबन दो घंटे तक हाइवे पर आवागमन बाधित रहा. इस दौरान लोग इस पार से उस पार नहीं जा पा रहे थे. जब वाहन धीरे-धीरे निकलने लगा तो लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन फिर भी यूपी से बिहार मोहनिया की ओर जाने वाली लाइन में सुबह से शाम तक जाम लगा रहा. टोल प्लाजा से लेकर बॉर्डर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. पश्चिम दिशा की ओर से आने वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. वहीं पूरब से गुजरने वाले वाहनों को ओवरटेक करने के कारण जाम बढ़ता ही जा रहा था.