कैमूरः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जिला इकाई की बैठक मंगलवार को रविदास आश्रम भभुआ में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमाशंकर और संचालन योगेंद्र सिंह ने किया.
5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और अमर शहीद जगदेव सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर रालोसपा शिक्षा सुधार कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
एक-एक वोट का आधार शिक्षा सुधार
इस बैठक में यह तय किया गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट का आधार शिक्षा सुधार हो, इस विचार के तहत ईवीएम बटन दबाने का आधार स्वीकार कर मतदान करने की बात हुई. कार्यक्रम में डॉ जगबहादुर सिंह, रमाकांत तिवारी, भृगुनाथ सिंह इंद्रजीत, जवाहर बिंद सहित रालोसपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
महागठबंधन के साथ ही रालोसपा लड़ेगी चुनाव
मालूम हो कि आने वाले विधानसभा चुनाव में रालोसपा के लिए उम्मीद जताई जा रही है कि वह महागठबंधन के साथ मिलकर ही चुनाव में शिरकत करेगी. हालांकि महागठबंधन की ओर से कौन किस सीट पर लड़ेगा इसकी चर्चा होना बाकी है. अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि महागठबंधन के घटक दल कौन-कौन हैं.
राजनीतिक पंडितों का अनुमान है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के महागठबंधन से निकलने के बाद संभव है कि रालोसपा महागठबंधन में ही रहे और महागठबंधन के घटक दल के रूप में ही चुनाव में हिस्सा ले.