कैमूर(भभुआ): पटना में बीते दिन हुए बड़े सियासी हलचल के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री को सामने से एक बड़ा ऑफर दिया है. जैसे ही नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान अपने सबसे भरोसेमंद सिपहसलार आरसीपी सिंह को सौंपा. विपक्ष की तरफ से बयान आने शुरू हो गए.
इसी बीच आरजेडी के कद्दावर नेता और बिहार विधान सभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने आज सीएम नीतीश कुमार को नसीहत के साथ-साथ पीएम कैंडिडेट का आफर भी दे दिया.
सीएम को दिया आगामी पीएम कैंडिडेट बनने का ऑफर
राजद नेता उदय नरायण चौधरी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाते हैं. तो अगले लोकसभा चुनाव में पूरा विपक्ष उन्हें पीएम कैंडिडेट के रूप में घोषित करेगा. राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तेजस्वी को सीएम बनाकर बिहार में परिवर्तन की बयार को फिर से बहा दें. अब वक्त आ गया है कि वे अब दिल्ली जाएं. केन्द्र की राजनीति करें. पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा रहेगा और आगामी लोकसभा में विपक्ष की तरफ से वे पीएम कैंडिडेट होंगे.
वहीं, अरूणाचल के 6 जदयू विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने तंज कसा. उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल को लेकर कहा कि यह बिल किसानों के हित में कतई नहीं है. उदय नरायण ने कहा कि अगर केन्द्र की मोदी सरकार कृषि बिल को वापस नहीं लेती है. तो आने वाले दिनों में राजद के कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में पुरजोर आनंदोलन करेंगे. वहीं, राजद किसानों का हक दिलाकर रहेगी.