मुंगेर: किसानों के समर्थन में जिला राष्ट्रीय जनता दल ने जिला अध्यक्ष डॉ देवकीनंदन सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया. और मोदी सरकार को नेताओं ने किसान विरोधी बताया.
ये भी पढ़ें.. नीतीश कुमार हैं व्यवहारिक समाजवाद के प्रणेता- राम बच्चन राय
दरअसल, तीनों कृषि काननूों का लगातार विरोध हो रहा है. इससे पहले 18 फरवरी को जहां एक ओर देशभर के किसान संगठनों ने 4 घंटे का रेल रोको अभियान चलाया है तो वहीं मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल भी 4 घंटे का सांकेतिक उपवास रखकर किसानों के समर्थन एवं केंद्र सरकार के नए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में साथ दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें.. डोली से पहले उठी अर्थी, शादी का सामान खरीदने जा रही बहनों की मौत
राष्ट्रीय जनता दल ने 4 घंटे का सांकेतिक उपवास में निम्न मांगों को प्रमुखता से उठाया है.
1:- केंद्र सरकार नए तीनों कृषि कानून को वापस ले
2:- पेट्रोल डीजल, रसोई गैस की कीमतों कम हो
3:- अपराध और बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगे
4:- मुंगेर जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना हो
5:- घोरघाट बेली ब्रिज 15 साल से क्षतिग्रस्त पड़ा है. उसके जगह पर नया पुल बने
6:- यूपीए सरकार के समय स्वीकृत बरियारपुर, खरगपुर, लक्ष्मीपुर, बरहट, मननपुर रेल लाइन और सुल्तानगंज से असरगंज तारापुर संग्रामपुर बेलहर कटोरिया भाया देवघर रेल लाइन के कार्य को अभिलंब शुरू किया जाए
7:-जमालपुर रेल कारखाने के अधीन चल रहे इरमी के जगह नया रेल विश्वविद्यालय स्थापित की जाए
8:-जमालपुर रेल कारखाने के अधीन बंद हो रहे डीजल सेड के स्थान पर इलेक्ट्रिक सेड का निर्माण हो
9:-मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए अभिलंब भूमि का अधिग्रहण हो
10:-मुंगेर के ऐतिहासिक चंडिका स्थान,सीताकुंड, मुंगेर किला,पीरनफा का मजार, पीर पहाड़, जमालपुर काली पहाड़ ,भीम बांध, खरगपुर झील,आदि को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए
मौके पर कई लोग मौजूद
इस उपवास कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता नरेश सिंह यादव, प्रदेश राजद महासचिव प्रमोद कुमार यादव, जिला राजद के वरीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर शब्बीर हसन, जिला उपाध्यक्ष सह, प्रवक्ता मंटू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रो० विनय सुमन, जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी गजेंद्र कुमार, हिमांशु उर्फ अरविंद, महासचिव रंजीत गुप्ता, मो० एजाज अहमद, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक रजक, मजदूर नेता युगल यादव, जमालपुर नगर अध्यक्ष मंटू यादव, जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल हक, जिला राजद कार्यकारिणी के सदस्य नागेश्वर यादव , अशर्फी यादव, युवा राजद के प्रफुल्ल गुप्ता, मोहम्मद शकील, जिला महासचिव शैलेंद्र यादव सहित दर्जनों राजद नेता मौजूद थे.