कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 146 बूथों पर संबंधित बीएलओ ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस शिविर में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिया गया है. नए युवक और युवती मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य 1 जनवरी 2021 को अहर्ता मानते हुए किया जा रहा है.
नए मतदाता को जोड़ने की कवायद तेज
इस शिविर के दौरान वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है, वह कहीं पलायन कर गए हैं या स्थान परिवर्तन हो चुका है. वैसे व्यक्तियों का नाम भी विलोपित किया गया है. पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं के मोबाइल नंबर भी बीएलओ के द्वारा संग्रहण किया गया. वहीं पुनरीक्षण के कार्य की मॉनिटरिंग चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी असलम अली के द्वारा की गई.
10 जनवरी होंगे पुनरीक्षण का कार्य
चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष पुनरीक्षण का कार्य पहले से निर्धारित था. जो 27 दिसंबर 2020 और 10 जनवरी 2021 को विशेष अभियान दिवस के रूप में किया जाना था. जिसके तहत 27 दिसंबर 2020 को प्रखंड के सभी 146 बूथों पर संबंधित बीएलओ ने शिविर का आयोजन किया. जिसमें 1 जनवरी 2021 को अहर्ता मानते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया है.
इसके साथ ही मृत, पलायन या स्थान परिवर्तन किए गए व्यक्तियों का नाम विलोपित भी किया गया है. संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आगामी 10 जनवरी को भी विशेष अभियान दिवस के रूप में आयोजित की जाएगी.