कैमूर(भभुआ): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिन पहले वैशाली दौरे पर थे. इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए दमकल की गाड़ियों के भेजा गया था. लेकिन दमकल की गाड़ियां स्टार्ट नहीं हो पा रही थी. इसके बाद से अग्निशमन विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इसे लकर भभुआ में दमकल गाड़ियों का ईटीवी भारत के रिपोर्टर रियलिटी चेक करने पहुंचे.
"प्रति दिन हम सभी कर्मी गाड़ी को स्टार्ट करके चेक करते हैं कि कहीं से कोई तकनीकी खराबी तो नहीं है. गाड़ी में किसी तरह की कोई खराबी होने पर उसे ठीक किया जा सके इसके लिए हम पानी की टंकी को फूल कर के रखते हैं. हालांकि विभाग में कर्मियों की कमी है. इसके बाद भी हम घटना पर काबू पाने के लिए अलर्ट रहते हैं."- कामेश्वर सिंह, चालक अग्निशमन विभाग
गाड़ियां दिखीं बिल्कुल फिट
ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने जब पड़ताल किया तो पता चला कि जिले में 13 अग्निशमन की गाड़ियां हैं. मौके पर दमकलकर्मी तैनात दिखे और विभाग में तीन अग्निशमन गांड़ियां मौजूद थी. मौजूद गाड़ियों में दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी बिल्कुल फिट दिखी. दमकलकर्मी ने बताया कि हमलोग ड्यूटी पर हमेशा तैनात रहते हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हम जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश करते हैं. जिले की दमकल की गाड़ियां ईटीवी भारत की रियलिटी चेक टेस्ट में पास हो गई.