कैमूर: भभुआ में जदयू की ओर से आयोजित जिलास्तरीय संगठिक सम्मलेन में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं को बयानबाजी नहीं करने और बूथस्तर पर काम करने की सलाह दी. आरसीपी सिंह ने कहा कि नेताओं को बयानबाजी से बचना चाहिए और उनकी तरह बूथस्तर पर काम करना चाहिए. ताकि 2020 के चुनाव में पार्टी मजबूती से अपना पक्ष रख सके और पिछले चुनाव से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सके.
'फरवरी में शुरू होगा प्रशिक्षण'
आरसीपी सिंह ने बताया कि पार्टी बूथस्तर पर स्थापित हो चुकी है. फरवरी में सभी बूथस्तर के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होगा. जिसके बाद पार्टी पूरी तरह से राजनीतिक कार्यों के लिए तैयार हो जाएगी.
बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने तैयारी शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं को बूथस्तर पर चुनाव को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के मुताबिक एनडीए के सभी सहयोगी दल बूथस्तर पर काम कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं को रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: स्थापना दिवस समारोह में खाली कुर्सियां देख भड़के मंत्री, अधिकारियों को लगाई फटकार
'जदयू की गिनाई उपलब्धियां'
आरसीपी सिंह ने बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच पीके को लेकर चल रही बयानबाजी पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यहां कार्यकर्ताओं में पार्टी की नीतियों को समझाने आया हूं. वहीं, दूसरी तरफ कार्यक्रम में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने जदयू के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई.