ETV Bharat / state

मकान निर्माण के दौरान हादसा, कैमूर में करंट लगने से राज मिस्त्री की मौत

कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र में मकान निर्माण में लगे एक राजमिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के मरिजनों में कोहराम मच गया. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल
घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:31 AM IST

कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरा बाजार में करंट लगने से एक राज मिस्त्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के कदई गांव निवासी मोतीलाल राम के पुत्र शिवकुमार राम के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में अपार्टमेंट में आग, 2 की मौत

शव को भेजा गया सदर अस्पताल
घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दी है. बताया जाता है कि कुदरा बाजार के हाई स्कूल मोहल्ले के पास मकान निर्माण कार्य चल रहा था और इसी में शिवकुमार राम काम कर रहा था. तभी विद्युत तार की चपेट में आने के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने उसे कुदरा पीएससी लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा राजमिस्त्री को मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः मेडिकल कॉलेजों में सरकार उपलब्ध कराएगी रेमडेसिविर, लिक्विड ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी के लिए झारखंड गई टीम

परिजनों में मचा कोहराम
शिवकुमार राम दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उसकी पत्नी सहित दो पुत्र एवं एक पुत्री बेसहारा हो चुके हैं. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरा बाजार में करंट लगने से एक राज मिस्त्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के कदई गांव निवासी मोतीलाल राम के पुत्र शिवकुमार राम के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में अपार्टमेंट में आग, 2 की मौत

शव को भेजा गया सदर अस्पताल
घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दी है. बताया जाता है कि कुदरा बाजार के हाई स्कूल मोहल्ले के पास मकान निर्माण कार्य चल रहा था और इसी में शिवकुमार राम काम कर रहा था. तभी विद्युत तार की चपेट में आने के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने उसे कुदरा पीएससी लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा राजमिस्त्री को मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः मेडिकल कॉलेजों में सरकार उपलब्ध कराएगी रेमडेसिविर, लिक्विड ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी के लिए झारखंड गई टीम

परिजनों में मचा कोहराम
शिवकुमार राम दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उसकी पत्नी सहित दो पुत्र एवं एक पुत्री बेसहारा हो चुके हैं. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.