कैमूरः बिहार के कैमूर में गुरुवार को भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत एव ग्रामीण मजदूर सभा और अखिल भारतीय किसान महासभा के आह्वान पर धरना प्रदर्शन (Protest Of CPI In Kaimur) किया गया. चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना में माले के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. धरना की अध्यक्षता भाकपा माले कैमूर जिला कमेटी के सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक कॉमरेड बबन सिंह ने की.
यह भी पढ़ेंःबिहार सरकार की अनोखी पहल, केवल 10 रुपये में मिलेंगे किसानों को व्यवसायिक प्रजाति के पौधे
गरीबों को बासगीत पर्चा मिलेः कार्यक्रम का संचालन भाकपा माले के प्रखंड सचिव कॉमरेड सिगासन राम ने किया. इस दौरान चैनपुर सीओ को 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया. जिसमें गरीब को बासगीत पर्चा, गरीबों की बसतियों को उजाड़ने पर रोक, प्रधानमंत्री योजना के तहत पांच लाख की सहायता राशी गरीबों को दी जाए. 12 साल से जमीन पर रह रहे गरीब परिवार को कागजात नहीं रहने पर भी आवास योजना का लाभ देने की मांग की.
बुजुर्गों के 3000 रुपए प्रति माह पेंशनः धरना प्रदर्शन में दलित गरीबों के बकाए बिजली बिल को माफ करने, 200 यूनिट बिजली फ्री, तमाम परचाधारियों को दखल दाहानी कराने, 60 साल से उपर के महिला पुरुषों को 3000 रुपए प्रति माह पेंशन, राशन कार्ड से गरीबों का नाम हटाने का खेल बंद करने व चावल गेंहू के साथ दाल तेल और मशाले की व्यवस्था करने की मांग की है.
मनरेगा में रोजाना 600 रुपए मजदूरीः मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपए मजदूरी, ट्रस्ट की भूमी पर खेती करते आ रहे मेढ़ गांव के किसानों बटाईदार का पर्चा, इसिया गांव में 20 वर्ष से सिलिंग की जमीन पर घर बनाकर रह रहे परिवारों को बासगीत पर्चा, मेन रोड जो नाउडिह, मेढ, बडिहा, रघुबीरगढ की सड़क को मरम्मत करने, चैनपुर प्रखंड मुख्यालय, चैनपुर थाना, व हरसूब्रह्म स्थान पर सार्वजनिक शौचालय बनाया जाए.
यह भी पढ़ेंः शिवहर में डीएम ने की धान की कटाई, क्राॅप कटिंग का जिले में शुभारंभ
जिला सचिव सहित अन्य रहे शामिलः कार्यक्रम में भाकपा माले के कैमूर जिला सचिव कॉमरेड विजय यादव, जिला कार्यालय सचिव मोरधवज सिंह, इन्साफ मंच के सम्मानित अध्यक्ष व भाकपा माले कैमूर के जिला कमेटी सदस्य असगर खान, ब्रह्मा सिंह यादव, बसंत गोड, राजेश कुशवाहा, लालबहादुर पासी, सरस्वती देवी, पिंटू राम, त्रिवेणी गोड, राजेन्द्र राम, कैलाश बिन्द, मोहन केवट, पिंटू यादव उर्फ देवनारायण यादव आदि रहे.