ETV Bharat / state

कैमूर में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, प्रशासन सख्त

आज से पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसको लेकर कैमूर प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें. साथ ही कहा गया है कि नियम पालन नहीं करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

कैमूर प्रशासन
कैमूर प्रशासन
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 12:38 PM IST

कैमूर: कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर कैमूर में 10 से 17 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन बिहार में कोरोना के कहर को देखते हुए अब पूरे प्रदेश में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. वहीं, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 299 हो गई, जिसमें 246 ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 66 एक्टिव केस हैं.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि अभी राज्य सरकार के आदेश पर पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसमें कुछ शर्तें भी हैं. कुछ संस्था को छूट भी दी गई है. खासकर के लोग छोटी निजी गाड़ियां चला सकते हैं, लेकिन मास्क लगाना अनिवार्य है. टू व्हीलर गाड़ियों पर केवल एक ही व्यक्ति चल सकता है. फोर व्हीलर गाड़ियों में तीन से ज्यादा लोग नहीं होंगे. सार्वजनिक सवारी गाड़ी नहीं चलेंगी. होटल रेस्टूरेंट में भी खाना की सुविधा नहीं होगी, लेकिन खाना पैक कराकर लिया जा सकता है.

'सुरक्षा के लिए लगाया गया है'

डीएम ने कहा कि फायर बिग्रेड, बैंक, एटीएम, फल और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी. ये लॉकडाउन सभी के सुरक्षा के लिए लगाया गया है. कोरोना महामारी देश में तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, अन्य जिला के तुलना में कैमूर में अभी कम है. लेकिन लोग सुरक्षित रहें, इसे देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है.

कैमूर: कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर कैमूर में 10 से 17 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन बिहार में कोरोना के कहर को देखते हुए अब पूरे प्रदेश में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. वहीं, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 299 हो गई, जिसमें 246 ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 66 एक्टिव केस हैं.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि अभी राज्य सरकार के आदेश पर पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसमें कुछ शर्तें भी हैं. कुछ संस्था को छूट भी दी गई है. खासकर के लोग छोटी निजी गाड़ियां चला सकते हैं, लेकिन मास्क लगाना अनिवार्य है. टू व्हीलर गाड़ियों पर केवल एक ही व्यक्ति चल सकता है. फोर व्हीलर गाड़ियों में तीन से ज्यादा लोग नहीं होंगे. सार्वजनिक सवारी गाड़ी नहीं चलेंगी. होटल रेस्टूरेंट में भी खाना की सुविधा नहीं होगी, लेकिन खाना पैक कराकर लिया जा सकता है.

'सुरक्षा के लिए लगाया गया है'

डीएम ने कहा कि फायर बिग्रेड, बैंक, एटीएम, फल और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी. ये लॉकडाउन सभी के सुरक्षा के लिए लगाया गया है. कोरोना महामारी देश में तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, अन्य जिला के तुलना में कैमूर में अभी कम है. लेकिन लोग सुरक्षित रहें, इसे देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.