कैमूरः जिले की पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 3 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी की गई. वहीं, दूसरे मामले में, कुछ दिनों ने लापता ट्रक को भी पुलिस ने खोज निकाला है, साथ ही ट्रक पर लदा माल भी बरामद कर लिया गया है.
दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
दरअसल, 2016 में अधौरा थाना क्षेत्र में नाबालिग से साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसमें उसी के गांव के जगदीश पासवान और वीरेन्द्र को आरोपी बनाया गया था. जगदीश पासवान को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था, लेकिन वीरेन्द्र यादव तब से फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि वीरेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इसके घर पर कई बार छापेमारी की थी, कुर्की जब्ती भी की गई, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था. अब जाकर उसकी गिरफ्तारी हुई है.
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने थाने में की थी शिकायत
दूसरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने मोहनियां थाने में शिकायत की थी कि 6 सितंबर को ट्रक से गेहूं यूपी के लिए भेजा था, लेकिन 11 सितंबर तक माल नहीं पहुंचा तो उन्होंने ट्रक डाइवर और खलासी से बात की तो उनलोगों ने कहा कि ट्रक को औरंगाबाद में लूट लिया गया था.
गेहूं लदे ट्रक सहित 4 गिरफ्तार
पुलिस मामले की जांच में जुटी. डाइवर और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को भी ट्रक के औरंगाबाद में लूट जाने की बात कही, लेकिन जब सख्ती से पूछा गया तो उन्होंने यूपी के सैयदराजा में एक व्यसायी के पास गेहूं बेच देने की बात स्वीकारी. उनके निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी पर गेहूं लदे ट्रक सहित 5 मोबाईल और 3 लाख 30 हजार रूपये बरामद की है. इस मामले में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.