कैमूर: सूबे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 16 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगया गया है. इसके बावजूद जिला मुख्यालय भभुआ सहित अन्य प्रखंड में पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ऑटो रिकशा और ई- रिक्शा का परिचालन काफी देखा जा रहा है. इसको लेकर एक अभियान के तहत पुलिस ने 51 वाहनों को जब्त किया है.
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश के बाद सोमवार को भभुआ में अतिरिक्त एसडीओ सुजीत कुमार के नेतृत्व में पब्लिक वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इसमें कुल 51 वाहनों को जब्त किया गया है. एसडीओ ने बताया कि सड़क पर लगातार पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मूवमेंट देखा जा रहा था. प्रशासन द्वारा लगातार प्रचार गाड़ी के माध्यम से लोगों को नियमों का उल्लंघन न करने की जानकारी दी जा रहीं है.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसडीओ ने बताया कि इसे देखते हुए विशेष अभियान के तहत 51 पब्लिक छोटे वाहनों को जब्त किया गया है. जो नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क और दौड़ रहे थे. उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहनों की भी जांच की गई है. वैसे लोग जो बिना हेलमेट और मास्क के घूम रहे थे उनपर भी कार्रवाई की गई है और जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि बेवजह सड़क पर न निकले. कोरोना तेजी से फैल रहा है. साथ ही उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.