कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरगांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देसी शराब बरामद की है. इस दौरान उक्त शराब कारोबारी भागने में कामयाब रहा.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम हरगांव के निवासी वीरेंद्र राजभर पिता प्रसाद राजभर शराब बेचने का कार्य करते हैं. इस सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल मौके पर एएसआई अर्जुन दास के साथ पुलिस बल को भेजा गया, जहां पुलिस ने छापेमारी की.
जांच में जुटी पुलिस
इस छापेमारी के दौरान 40 पीस 180 एमएल के ब्लूलाइम देसी शराब बरामद किया गया है. वहीं शराब कारोबारी वीरेंद्र राजभर को पुलिस के आने की सूचना प्राप्त हो गई थी. वहीं कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.