कैमूर: बिहार सरकार बढ़ते क्राइम को देखते हुए थाना और सिस्टम को हाईटेक बनाने की बातें करती है. लेकिन सिस्टम को हाईटेक संसाधन उपलब्ध कराना भूल जाती है. ऐसे में बिगड़े और बेकार वाहन के सहारे सिस्टम को हाईटेक बनाने की बात बेइमानी होगी. ताजा मामला जिले के मोहनिया थाना की है. जहां अपराधियों को पकड़ने के लिए थाना के पास मौजूद वाहन को धक्का देकर स्टार्ट किया जाता है. जिसके कारण पुलिसकर्मी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
समय पर नहीं होता वाहन का मेंटेनेंस
दरअसल जिले के लगभग सभी थानों के वाहन की मेंटेनेंस नहीं की जाती है. जिसके कारण वाहन का हाल खराब है. गश्ती पर जाने से पहले जीप को पुलिसकर्मी धक्का देकर स्टार्ट करते हैं. उसके बाद पुलिस दल गश्ती पर निकलती है. गाड़ी खराब होने के कारण पुलिस को खासकर रात के समय में ज्यादा परेशानी होती है.
फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. लेकिन यह घटना पुलिस प्रशासन और सरकार पर कई गंभीर सवाल खड़ा कर रही है. पुलिस का कहना है कि सरकार वाहन की सही समय पर मरम्मत नहीं करवाती है. जिसके कारण कुछ दिनों के बाद गाड़ी का ये हाल हो जाता है.