ETV Bharat / state

कैमूर: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर - illegal construction in kaimur

कैमूर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 188 घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी. जिसके तहत ये कार्रवाई की गई.

अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 12:46 PM IST

कैमूर: रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़सरा में शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगभग 188 घरों को जमींदोज कर दिया. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल और सरकारी कर्मचारियों के साथ सीओ हेमेंद्र कुमार गोड़सरा अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगे रहे. हाईस्कूल के रास्ते से जाकर सड़क के दोनों किनारे बसी बस्तियों के आगे का पूरा हिस्सा जमींदोज हो गया. मुख्य रास्ता होते हुए मल्लाह बस्ती तक जाकर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवाया गया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान से लोगों में नाराजगी
इसके पहले भी दो बार इसी गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान का कार्य हो चुका है. लगातार एक गांव में एक ही सीमा क्षेत्र में इस तरह की प्रशासनिक कार्रवाई होने से लोगों में काफी नराजगी देखी जा रही है. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में 50 लाख से ऊपर की संपत्ति नष्ट होने की बात बताई जा रही है.

अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बताया जा रहा है कि इसके पूर्व प्रशासन ने गोड़सरा में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस और माइक से अपने से अतिक्रमण हटाने की सूचना दी थी. लेकिन बात नहीं बनी तो भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ये कार्रवाई की गई.

हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी
सीओ हेमेन्द्र कुमार की मौजूदगी में कुढ़नी, कुछिला, नुआंव व रामगढ़ थाने की पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि अमर कुशवाहा के द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका अतिक्रमण हटाने को दायर की गई थी. जिसके आलोक में प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई.

कैमूर: रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़सरा में शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगभग 188 घरों को जमींदोज कर दिया. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल और सरकारी कर्मचारियों के साथ सीओ हेमेंद्र कुमार गोड़सरा अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगे रहे. हाईस्कूल के रास्ते से जाकर सड़क के दोनों किनारे बसी बस्तियों के आगे का पूरा हिस्सा जमींदोज हो गया. मुख्य रास्ता होते हुए मल्लाह बस्ती तक जाकर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवाया गया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान से लोगों में नाराजगी
इसके पहले भी दो बार इसी गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान का कार्य हो चुका है. लगातार एक गांव में एक ही सीमा क्षेत्र में इस तरह की प्रशासनिक कार्रवाई होने से लोगों में काफी नराजगी देखी जा रही है. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में 50 लाख से ऊपर की संपत्ति नष्ट होने की बात बताई जा रही है.

अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बताया जा रहा है कि इसके पूर्व प्रशासन ने गोड़सरा में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस और माइक से अपने से अतिक्रमण हटाने की सूचना दी थी. लेकिन बात नहीं बनी तो भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ये कार्रवाई की गई.

हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी
सीओ हेमेन्द्र कुमार की मौजूदगी में कुढ़नी, कुछिला, नुआंव व रामगढ़ थाने की पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि अमर कुशवाहा के द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका अतिक्रमण हटाने को दायर की गई थी. जिसके आलोक में प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.