कैमूर(भभुआ): जिले में लॉकडाउन के दौरान सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक युवक द्वारा हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई कर दी.
मामला भभुआ सदर थाना के सामने मुख्य सड़क का है. मंगलवार को विकास कुमार नामक युवक अपने चाचा के साथ बिना हेलमेट के आ रहा था. थाना गेट के सामने पुलिस द्वारा रुकवाने पर दीपक की बाइक ब्रेक लगते हुए दो कदम आगे बढ़ा गयी. जिसपर गुस्साए पुलिस कर्मियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी.
दर्द से कराहता रहा युवक
भभुआ थाना के दारोगा संजय कुमार ने युवक को थाना परिसर में ले बैठा दिया. युवक दर्द से कराह रहा था. लेकिन उसे कोई दर्द की दवा तक नहीं दी गयी. वहीं उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक पुलिस की बाइक पर दो लोग बिना हेलमेट के जा रहे थे. उसे बिना रोकटोक के जाने दिया गया. वहीं भभुआ थाना के दरोगा संजय कुमार वाहन जांच के दौरान सादे लिबास में ही थे.