कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरई में चोरी मामले में एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गृहस्वामी ने 6 फरवरी को हुई चोरी के खिलाफ आवेदन दिया था. आवेदन में लिखा गया था कि आरोपी रात में छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की थी. इसपर एक व्यक्ति हरिचरण को नामजद बना कर प्राथमिकी की गई थी.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'
बाहर से चोरों ने लगा दी थी कुंडी
बताते चलें कि 6 फरवरी को ग्राम कुरई के निवासी कमला चौबे के घर में रात के पहर छत के रास्ते घर में घुसकर जिस कमरे में कमला चौबे एवं उनकी पत्नी सोई हुई थी. उस कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर अन्य कमरों में रखी अटैची, बक्से आदि को उठाकर आराम से लेकर चोर चलते बने थे. जिसे बाहर ले जाकर उसके ताले को तोड़ उससे 65 हजार नगदी सहित लगभग 5 लाख रुपए के गहने को चोरों ने चोरी कर ली थी. जिसकी जानकारी सुबह के पहर गृहस्वामी को तब हुई जब वे दरवाजा खोलने लगे. तो दरवाजा बाहर से बंद पाया.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
उसी दौरान गांव वालों ने गांव के ही शहीद बाबा की मजार के पास बक्सा एवं अटैची फेंका हुआ पाया. जहां सभी कीमती सामान गायब थे. कपड़े आदि इधर-उधर बिखरे थे. उस मामले में गृह स्वामी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी करवाई गई थी. पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि चोरी के मामले में ग्राम कुरई के निवासी कमला चौबे के द्वारा हरिचरण बिंद पिता फौजदार बिंद ग्राम रूपीन के ऊपर चोरी का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी करवाई गई थी. जिसे गिरफ्तार कर शनिवार मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.