कैमूरः जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर अकोढ़ी गांव के पास पुलिस ने एक एंट्री माफिया को गिरफ्तार किया है. जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके पर मिली कार और बाइक भी जब्त कर ली है. गिरफ्तार एंट्री माफिया को थाने लाया गया. जहां पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
छापेमारी करने गई पुलिस को देख कार में बैठे एक और बाइक सवार दो युवक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. जबकि पुलिस ने कार सवार एक अन्य युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया. यह गिरोह पैसे लेकर ओवरलोडेड बालू ट्रकों को पार कराता था. गिरफ्तार प्रिस कुमार रोहतास के भटौली थाना क्षेत्र के नोखा का रहने वाला है.
हर 20 किमी पर रहते हैं गिरोह के सदस्य
एसपी दिलनवाज अहमद के अनुसार पूछताछ के क्रम में प्रिस ने बताया कि इंद्रजीत सिंह उर्फ राणा सासाराम, शिम्पू शर्मा मोहनिया और विकास कुमार कुदरा के साथ मिलकर वह ओवरलोड ट्रकों को पार कराता था. प्रत्येक 20 किलोमीटर पर उसके लोग गाड़ियों को लोकेशन देने के लिए रहते थे. प्रिस के मोबाइल में कई ट्रकों के मोबाइल नंबर और लोकेशन देने वालों के नंबर सेव है.
गिरोह ने अपनाय रखा है नया तरीका- एसपी
एसपी ने बताया कि गिरोह ने गाड़ी पार कराने के लिए नया तरीका इजाद किया था. जब इनके उपर रोहतास जिले में पुलिस मामला दर्ज करती है, तो ये लोग आपस में अपनी जगह को बदल लेते हैं. कैमूर के माफियां रोहतास और रोहतास के माफियां कैमूर चले जाते हैं.