कैमूर(भभुआ): विधानसभा चुनाव को लेकर एनएच 2 पर पुलिस की ओर से जांच अभियान चलाया जा रहा है. जांच के दौरान 7 इंट्री माफियाओं को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई मोबाईल, 50 हजार रुपये और लग्जरी कार भी बरामद किया है.
जांच अभियान
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चुनाव को लेकर शहर में पुलिस जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग एनएच 2 पर जुटे हुए हैं. वहीं, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पता चला कि ओवर लोड वाहनों को पैसे लेकर आरोपी बोर्डर पार कराने का काम करते थे. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, आगामी चुनाव को लेकर लगातार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है.