कैमूर(भभुआ): जिले के लाझी गांव में जहरीले सर्प के डसने से 45 वर्षीय रामाकांत पासवान की तबीयत बिगड़ गई. इस घटना के बाद पीड़ित को परिजनों द्वारा इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर बताया है.
इलाज के लिए अस्पतात में भर्ती
बताया जाता है कि रामाकांत पासवान अपने घर में जमीन पर सोए हुए थे. इसी दौरान अचानक उनके पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद परिजनों ने पीड़ित को झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए. जहां उसकी स्थिति गंभीर हो गई. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह के 4 बजे इनके पेट में दर्द हुआ. जिसके बाद प्राथमिक इलाज की गई. इसके बाद झाड़ फूक कराया गया. वहां पता चला कि इनको साँप ने काटा है. उन्होंने कहा कि अभी डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है.