कैमूरः जिले में माधव हत्याकांड मामले में पुलिस के तरफ से कार्रवाई न करने पर नाराज लोगों ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया. मृतक के भाई ने कहा कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं होती है तो वे प्रदर्शन करेंगे. जिसके बाद यदि शहर में कुछ होता है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा.
कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन
मृतक के भाई ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हत्यारों का नाम जानते हुए भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. 2 अक्टूबर को एसपी आवास से महज 300 फीट की दूरी पर भाई की हत्या हो गई और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. उन्होंने बताया कि एसपी और डीएम ने शहर में शांति का संदेश दिया और उनके जाने के आधे घंटे बाद ही माधव की हत्या हो गई.
परिजनों का क्या है कहना
परिजनों ने बताया कि माधव की हत्या साजिश के तहत की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि आरोपियों का नाम पता रहने के बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया और केस में बेगुनाहों को फंसाया जा रहा है. धरना प्रदर्शन में शामिल युवकों ने भी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और एसपी पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. मृतक के भाई ने कहा कि जनता को जिले के नए एसपी से बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन एसपी साहब ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.