ETV Bharat / state

लापरवाही: सड़क पर लगा कचरे का अंबार, नगर परिषद भी नहीं करती साफ - भभुआ में कूड़े के ढ़ेर से परेशान लोग

सुअरा नदी के पास कूड़े के ढ़ेर (Garbage Near Suara River) से आसपास और वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही गंदे बदबू से लोगों के बीच कई तरह की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
कचरे का ढ़ेर
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:10 AM IST

कैमूर (भभुआ) : ग्रीन भभुआ, क्लीन भभुआ.. ये नारा जितना क्लीन लगता है उतना भभुआ शहर नहीं है. शहर के आबादी वाले क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है. जमीनी स्तर से देखा जाए, तो भभुआ के नगर पालिका को सफाई से कोई लेना देना नहीं है. कचरे के अंबार से (Garbage On Roadside) वहां आसपास रहने और वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: बक्सरः कचड़ा डंपिंग जोन निर्माण में कांग्रेस विधायक ने डाला अड़ंगा, कहा- मेरी लाश पर बनाना होगा

जिस जमीन पर कचरे का अंबार लगा हुआ है वह जमीन सरकारी नहीं है लेकिन फिर भी भभुआ नगर परिषद (Bhabua Municipal Council) शहर का कूड़ा लाकर यहीं फेंकता है. जिससे आसपास के रहने वाले लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुछ जगहों पर नगर परिषद की खुद की जमीन है पर वो जमीन आबादी वाले क्षेत्र में है. जिसमें नगर परिषद कूड़ा फेंकता है और कूड़े को जलाता भी है. जिससे काफी दूषित धुआं निकलता है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: गया: सफाई कर्मियों के हड़ताल से शहर में लगा गंदगी का अंबार, अब दैनिक मजदूर उठाएंगे कचरा

यह रास्ता चैनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जाता है. कचरे के धुएं से सड़क पर चलने वाले लोगों को कुछ भी साफ नहीं दिखता और बहुत ही गंदे बदबू का सामना करना पड़ता है. कूड़ा फेंकने वाले जगह के बगल में ही दो मंदिर है. एक मुसरवाहा बाबा का और दूसरा हनुमान जी का मंदिर. वहां के पुजारियों ने बताया कि उनके द्वारा बार-बार कहने पर भी नगर पालिका कर्मी कूड़ा फेंक कर भाग जाते हैं.

स्थानीय बताते हैं कि नगर पालिका से ज्यादा तो बंगाल के दो आदमी भभुआ को साफ करने में अहम योगदान दे रहे हैं. वे पिछले एक महीने से रोज आकर जितने भी प्लास्टिक की चीजें हैं, उन्हें इकट्ठा कर कबाड़ी के दुकान पर बेच आते हैं. इसके साथ ही उस कूड़े को जलाते हैं. डंपिंग यार्ड सारंगपुर गांव के पास में ही है. लोगों के द्वारा बार-बार कहे जाने पर भी नगर परिषद भभुआ कुछ नहीं सुनता है. जिससे आसपास लोग काफी परेशान हैं.

'सुअरा नदी के पास जो हम लोगों के द्वारा कचड़ा गिराया जा रहा है, वो किसी का निजी जमीन है. जिसको भरवाने के लिए उनके द्वारा नगर परिषद के टीम को कहा गया है. जिसके कारण वहां पर कचड़े को फेंका जा रहा है. वो हमलोगों के लिये डम्पिंग जमीन है. इसलिए नगर परिषद के द्वारा वहां कूड़ा-कचड़ा को फेंका जा रहा है.' -दीन दयाल लाल, अधिकारी, नगर परिषद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर (भभुआ) : ग्रीन भभुआ, क्लीन भभुआ.. ये नारा जितना क्लीन लगता है उतना भभुआ शहर नहीं है. शहर के आबादी वाले क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है. जमीनी स्तर से देखा जाए, तो भभुआ के नगर पालिका को सफाई से कोई लेना देना नहीं है. कचरे के अंबार से (Garbage On Roadside) वहां आसपास रहने और वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: बक्सरः कचड़ा डंपिंग जोन निर्माण में कांग्रेस विधायक ने डाला अड़ंगा, कहा- मेरी लाश पर बनाना होगा

जिस जमीन पर कचरे का अंबार लगा हुआ है वह जमीन सरकारी नहीं है लेकिन फिर भी भभुआ नगर परिषद (Bhabua Municipal Council) शहर का कूड़ा लाकर यहीं फेंकता है. जिससे आसपास के रहने वाले लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुछ जगहों पर नगर परिषद की खुद की जमीन है पर वो जमीन आबादी वाले क्षेत्र में है. जिसमें नगर परिषद कूड़ा फेंकता है और कूड़े को जलाता भी है. जिससे काफी दूषित धुआं निकलता है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: गया: सफाई कर्मियों के हड़ताल से शहर में लगा गंदगी का अंबार, अब दैनिक मजदूर उठाएंगे कचरा

यह रास्ता चैनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जाता है. कचरे के धुएं से सड़क पर चलने वाले लोगों को कुछ भी साफ नहीं दिखता और बहुत ही गंदे बदबू का सामना करना पड़ता है. कूड़ा फेंकने वाले जगह के बगल में ही दो मंदिर है. एक मुसरवाहा बाबा का और दूसरा हनुमान जी का मंदिर. वहां के पुजारियों ने बताया कि उनके द्वारा बार-बार कहने पर भी नगर पालिका कर्मी कूड़ा फेंक कर भाग जाते हैं.

स्थानीय बताते हैं कि नगर पालिका से ज्यादा तो बंगाल के दो आदमी भभुआ को साफ करने में अहम योगदान दे रहे हैं. वे पिछले एक महीने से रोज आकर जितने भी प्लास्टिक की चीजें हैं, उन्हें इकट्ठा कर कबाड़ी के दुकान पर बेच आते हैं. इसके साथ ही उस कूड़े को जलाते हैं. डंपिंग यार्ड सारंगपुर गांव के पास में ही है. लोगों के द्वारा बार-बार कहे जाने पर भी नगर परिषद भभुआ कुछ नहीं सुनता है. जिससे आसपास लोग काफी परेशान हैं.

'सुअरा नदी के पास जो हम लोगों के द्वारा कचड़ा गिराया जा रहा है, वो किसी का निजी जमीन है. जिसको भरवाने के लिए उनके द्वारा नगर परिषद के टीम को कहा गया है. जिसके कारण वहां पर कचड़े को फेंका जा रहा है. वो हमलोगों के लिये डम्पिंग जमीन है. इसलिए नगर परिषद के द्वारा वहां कूड़ा-कचड़ा को फेंका जा रहा है.' -दीन दयाल लाल, अधिकारी, नगर परिषद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.