ETV Bharat / state

कैमूर पैक्स चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी, कुछ देर में आएंगे परिणाम - पहले चरण की काउंटिग शुरू

भभुआ और रामपुर प्रखंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से पैक्स चुनाव के पहले चरण की काउंटिग शुरू हो चुकी है. ये काउंटिग पांच राउंड में पूरी होनी है. जिसमें भभुआ की 20 पंचायतें और रामपुर की 6 पंचायतें शामिल हैं.

kaimur
कैमूर पैक्स चुनाव
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 2:07 PM IST

कैमूर: जिले के भभुआ और रामपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव के पहले चरण की काउंटिग मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. चुनाव ऑब्जर्वर के मुताबिक 1 बजे तक इसका परिणाम घोषित किया जा सकता है.

कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिग शुरू
भभुआ और रामपुर प्रखंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से पैक्स चुनाव के पहले चरण की काउंटिग शुरू हो चुकी है. काउंटिग पांच राउंड में पूरी होनी है. जिसमें भभुआ की 20 पंचायतें और रामपुर की 6 पंचायतें शामिल हैं.

kaimur
काउंटिग करते चुनावकर्मी

एक बजे तक आ सकता है परिणाम
इसमें रामपुर प्रखंड के 34 पैक्स अध्यक्ष तो भभुआ प्रखंड के 87 उम्मीदवारों का चुनाव परिणाम आना है. चुनाव ऑब्जर्वर के मुताबिक 1 बजे तक इसका परिणाम घोषित किया जा सकता है. प्रखंड निर्वाचन अधिकारी शशि कांत शर्मा ने बताया कि परिणाम आने के बाद जीते हुए उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

कैमूर में पैक्स चुनाव की काउंटिग जारी

कैमूर: जिले के भभुआ और रामपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव के पहले चरण की काउंटिग मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. चुनाव ऑब्जर्वर के मुताबिक 1 बजे तक इसका परिणाम घोषित किया जा सकता है.

कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिग शुरू
भभुआ और रामपुर प्रखंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से पैक्स चुनाव के पहले चरण की काउंटिग शुरू हो चुकी है. काउंटिग पांच राउंड में पूरी होनी है. जिसमें भभुआ की 20 पंचायतें और रामपुर की 6 पंचायतें शामिल हैं.

kaimur
काउंटिग करते चुनावकर्मी

एक बजे तक आ सकता है परिणाम
इसमें रामपुर प्रखंड के 34 पैक्स अध्यक्ष तो भभुआ प्रखंड के 87 उम्मीदवारों का चुनाव परिणाम आना है. चुनाव ऑब्जर्वर के मुताबिक 1 बजे तक इसका परिणाम घोषित किया जा सकता है. प्रखंड निर्वाचन अधिकारी शशि कांत शर्मा ने बताया कि परिणाम आने के बाद जीते हुए उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

कैमूर में पैक्स चुनाव की काउंटिग जारी
Intro:Body:कड़ी सुरक्षा के बीच भभुआ और रामपुर प्रखंडों में पैक्स चुनाव का काउंटिंग शुरू

कैमूर।

पैक्स चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग मंगलवार सुबह 8 बजें शुरू हो चुकी हैं। जिले के रामपुर और भभुआ प्रखंडो में हुआ था सोमवार को पैक्स चुनाव।

रामपुर प्रखंड के 34 पैक्स अध्यक्ष तो भभुआ प्रखंड के 87 उम्मीदवारों का खुलेगा किस्मत। भभुआ के 20 पंचायत तो रामपुर में 6 पंचायत की हो रही काउंटिंग ।

पाँच राउंड में पूरी होगी काउंटिंग ,दोपहर 1 बजे तक आएगा रिजल्ट। कड़ी सुरक्षा के बिच चल रहा है काउंटिंग।

भभुआ प्रखंड के आँबजर्वर ने बताया कि पाँच राउंड में होगी काउंटिंग । 1 बजे तक घोषित किया जाएंगे रिजल्ट।



प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी नें बताया कि परिणाम के बाद जीते हुए उम्मीदवार प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

बाईट-शशि कांत शर्मा -निर्वाचि पदाधिकारी

भभुआ बाईट-आँबजर्वर -भभुआConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.