ETV Bharat / state

कैमूर: खलिहान में रखे धान के बोझों में लगी आग, जलकर राख

कैमूर जिले में खलिहान में रखे 12 बीघा धान के बोझों में अचानक आग लग गई. खलिहान में कई किसानों का धान रखा हुआ था. किसानों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन धान की फसल के बोझों को बचाया नहीं जा सका.

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 9:37 AM IST

धान के बोझों में लगी आग
धान के बोझों में लगी आग

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के सिवान में खलिहान में रखे कई किसानों के धान के बोझों में अचानक आग लग गई. आग लग जाने से उस खलिहान में रखे 4 किसानों के धान के बोझें सहित पशुओं के लिए रखी गई पराली भी आग में जलकर राख हो गई. जबकि किसानों के द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया. लोकिन आग इतनी भयावह थी कि कुछ भी बचाया नहीं जा सका.

धान के बोझों में लगी आग
धान के बोझों में लगी आग

मौके पर मौजूद किसान श्रीरंग राम ने बताया कि खलिहान में ग्राम बबुरहन के निवासी अवधेश सिंह के 11 बीघे के धान का बोझा, ग्राम बाबूराम के निवासी ज्वाला सिंह के 1 बीघे का बोझा और भुदेव सिंह के एक बीघे की पराली और मेरी एक बीघे की पराली उस खलिहान में रखी हुई थी, जिसमें दोपहर अचानक आग लग गई.

धान के बोझों में लगी आग
धान के बोझों में लगी आग

आग लगने की सूचना जब किसानों को मिली तो तत्काल सभी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में लग गए. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. आसपास के बोझों में आग लग चुकी थी. आग बहुत ही भयावह रूप में फैल रही थी. जिस कारण से पूरे धान के फसल के बोझे जलकर राख हो गए. इस आगजनी से सभी किसान काफी आहत हैं.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के सिवान में खलिहान में रखे कई किसानों के धान के बोझों में अचानक आग लग गई. आग लग जाने से उस खलिहान में रखे 4 किसानों के धान के बोझें सहित पशुओं के लिए रखी गई पराली भी आग में जलकर राख हो गई. जबकि किसानों के द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया. लोकिन आग इतनी भयावह थी कि कुछ भी बचाया नहीं जा सका.

धान के बोझों में लगी आग
धान के बोझों में लगी आग

मौके पर मौजूद किसान श्रीरंग राम ने बताया कि खलिहान में ग्राम बबुरहन के निवासी अवधेश सिंह के 11 बीघे के धान का बोझा, ग्राम बाबूराम के निवासी ज्वाला सिंह के 1 बीघे का बोझा और भुदेव सिंह के एक बीघे की पराली और मेरी एक बीघे की पराली उस खलिहान में रखी हुई थी, जिसमें दोपहर अचानक आग लग गई.

धान के बोझों में लगी आग
धान के बोझों में लगी आग

आग लगने की सूचना जब किसानों को मिली तो तत्काल सभी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में लग गए. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. आसपास के बोझों में आग लग चुकी थी. आग बहुत ही भयावह रूप में फैल रही थी. जिस कारण से पूरे धान के फसल के बोझे जलकर राख हो गए. इस आगजनी से सभी किसान काफी आहत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.