ETV Bharat / state

कैमूरः पैक्स चुनाव का रिजल्ट घोषित, विजयी प्रत्याशियों ने मनाया जश्न

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 8:30 AM IST

भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने देर रात्रि मीडिया से बात करते हुए बताया कि रामपुर में करीब रात 9 बजे तक रिजल्ट फाइनल हुआ है, तो भभुआ में 10 पंचायतों का रिजल्ट आ चुका है. देर रात तक काउंटिंग चालू रहेगी, जब तक सभी पंचायतों का रिजल्ट घोषित न हो जाए.

kaimur
kaimur

कैमूरः मंगलवार को भभुआ प्रखण्ड के 20 और रामपुर प्रखंड के 6 पैक्स चुनाव का रिजल्ट देर रात घोषित किया गया. भभुआ में मंगलवार की सुबह 8 बजे से चालू काउंटिंग रात करीब 12 बजे तक चली. वहीं, रामपुर में रात 9 बजे तक चली. जिला प्रशासन की ओर से चुनावी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

भभुआ प्रखंड में 20 पैक्स समिति के अध्यक्ष के लिए कुल 78 उम्मीदवार मैदान में थे. पहले चरण में कुडासन, केथी, जागेबराव, कोहारी और डीहरा पंचायत का रिजल्ट घोषित किया गया. हाई टेक कुडासन और जागेबराव पंचायत से गौरव कुमार और मुकेश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की.

kaimur
जीते उम्मीदवार ददन द्विवेदी

पैक्स चुनाव का रिजल्ट घोषित
आपकों बतादें की दोपहर के 3 बजे तक भभुआ प्रखंड के 20 पंचायत में मात्र 5 पंचायतों का ही रिजल्ट घोषित हो पाया था. वहीं, मतगणना केंद्र पर डीएम जब काउंटिंग का मुआयना करने पहुंचे तो देखा कि पिछले 7 घंटे में सिर्फ 5 पंचायतों का ही रिजल्ट घोषित हुआ. जिसके बाद काउंटिंग की धीमी प्रक्रिया पर डीएम गुस्सा हो गए. डीएम ने खुद मतगणना के बीच काउंटिंग तेज करने के लिए सभी मतगणना कर्मियों को दोबारा प्रशिक्षण दिया.

kaimur
भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला

रामपुर प्रखंड की काउंटिंग पूरी
रामपुर प्रखंड में भी देर रात को काउंटिंग पूरी कर रिजल्ट घोषित कर दिया गया. पहली बार जीत के बाद हाई टेक कुडासन पंचायत के गौरव कुमार ने कहा कि पैक्स से बिचौलियों के वर्चस्व को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है. गांव के सभी लोगों के नाम को पैक्स सूची में जोड़ेंगे क्योंकि पूर्व में चिन्हित कर वोट के लिए नाम जोड़ा था. अब ऐसा नहीं होगा. सभी किसानों को उनका हक और धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

10 पंचायतों का रिजल्ट घोषित
भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने देर रात्रि मीडिया से बात करते हुए बताया कि रामपुर में करीब रात 9 बजे तक रिजल्ट फाइनल हुआ है, तो भभुआ में 10 पंचायतों का रिजल्ट आ चुका है. देर रात तक काउंटिंग चालू रहेगी, जब तक सभी पंचायतों का रिजल्ट घोषित न हो जाए.

पैक्स चुनाव का कुल वोट

  • प्रकाश कुमार, बहुअन, 718
  • रंजय कुमार सिंह, दुमदुम, 764
  • कन्हैया कुमार, बेत्तरी, 535
  • रामदुलार सिंह, मोकरी, 326
  • अरविंद तिवारी, केथी, 875
  • मुकेश कुमार सिंह, जागेबराव, 696
  • सुरेंद्र कुमार तिवारी, कोहारी, 452
  • गौरव कुमार, कुडासन, 815
  • कन्हैया कुमार, डीहरा, 508
  • ददन द्विवेदी, मीव, 389

कैमूरः मंगलवार को भभुआ प्रखण्ड के 20 और रामपुर प्रखंड के 6 पैक्स चुनाव का रिजल्ट देर रात घोषित किया गया. भभुआ में मंगलवार की सुबह 8 बजे से चालू काउंटिंग रात करीब 12 बजे तक चली. वहीं, रामपुर में रात 9 बजे तक चली. जिला प्रशासन की ओर से चुनावी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.

भभुआ प्रखंड में 20 पैक्स समिति के अध्यक्ष के लिए कुल 78 उम्मीदवार मैदान में थे. पहले चरण में कुडासन, केथी, जागेबराव, कोहारी और डीहरा पंचायत का रिजल्ट घोषित किया गया. हाई टेक कुडासन और जागेबराव पंचायत से गौरव कुमार और मुकेश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की.

kaimur
जीते उम्मीदवार ददन द्विवेदी

पैक्स चुनाव का रिजल्ट घोषित
आपकों बतादें की दोपहर के 3 बजे तक भभुआ प्रखंड के 20 पंचायत में मात्र 5 पंचायतों का ही रिजल्ट घोषित हो पाया था. वहीं, मतगणना केंद्र पर डीएम जब काउंटिंग का मुआयना करने पहुंचे तो देखा कि पिछले 7 घंटे में सिर्फ 5 पंचायतों का ही रिजल्ट घोषित हुआ. जिसके बाद काउंटिंग की धीमी प्रक्रिया पर डीएम गुस्सा हो गए. डीएम ने खुद मतगणना के बीच काउंटिंग तेज करने के लिए सभी मतगणना कर्मियों को दोबारा प्रशिक्षण दिया.

kaimur
भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला

रामपुर प्रखंड की काउंटिंग पूरी
रामपुर प्रखंड में भी देर रात को काउंटिंग पूरी कर रिजल्ट घोषित कर दिया गया. पहली बार जीत के बाद हाई टेक कुडासन पंचायत के गौरव कुमार ने कहा कि पैक्स से बिचौलियों के वर्चस्व को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है. गांव के सभी लोगों के नाम को पैक्स सूची में जोड़ेंगे क्योंकि पूर्व में चिन्हित कर वोट के लिए नाम जोड़ा था. अब ऐसा नहीं होगा. सभी किसानों को उनका हक और धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

10 पंचायतों का रिजल्ट घोषित
भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने देर रात्रि मीडिया से बात करते हुए बताया कि रामपुर में करीब रात 9 बजे तक रिजल्ट फाइनल हुआ है, तो भभुआ में 10 पंचायतों का रिजल्ट आ चुका है. देर रात तक काउंटिंग चालू रहेगी, जब तक सभी पंचायतों का रिजल्ट घोषित न हो जाए.

पैक्स चुनाव का कुल वोट

  • प्रकाश कुमार, बहुअन, 718
  • रंजय कुमार सिंह, दुमदुम, 764
  • कन्हैया कुमार, बेत्तरी, 535
  • रामदुलार सिंह, मोकरी, 326
  • अरविंद तिवारी, केथी, 875
  • मुकेश कुमार सिंह, जागेबराव, 696
  • सुरेंद्र कुमार तिवारी, कोहारी, 452
  • गौरव कुमार, कुडासन, 815
  • कन्हैया कुमार, डीहरा, 508
  • ददन द्विवेदी, मीव, 389
Intro:कैमूर।

सोमवार को भभुआ प्रखण्ड के 20 और रामपुर प्रखंड के 6 पैक्स समितियों का रिजल्ट देर रात सामने आया। आपकों बतादें की भभुआ में सोमवार की सुबह 8 बजे से चालू काउंटिंग रात करीब 12 बजे तक चली तो रामपुर में रात 9 बजे तक। जिला प्रशासन द्वारा चुनावी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।


Body:आपकों बतादें कि भभुआ प्रखंड में 20 पैक्स समिति के अध्यक्ष के लिए कुल 78 उम्मीदवार मैदान में थे। पहले चरण में कुडासन, केथी, जागेबराव, कोहारी और डीहरा पंचायत का रिजल्ट आया था। हाई टेक कुडासन और जागेबराव पंचायत से गौरव कुमार और मुकेश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की।



धीमी काउंटिंग से नाराज डीएम ने खुद दोपहर 2 बजे कर्मियों को दिया था दोबारा प्रशिक्षण

आपकों बतादें की दोपहर के 3 बजे तक भभुआ प्रखंड के 20 पंचायत में मात्र 5 पंचायत का रिजल्ट हो पाया हैं। मतगणना केंद्र पर डीएम जब काउंटिंग का मुआयना करनें पहुँचे तो देखा कि पिछले 7 घंटे में सिर्फ 5 पंचायतों का ही रिजल्ट हुआ हैं। जिसके बाद काउंटिंग की धीमी प्रक्रिया पर डीएम ने गुस्सा हो गए।
डीएम ने खुद मतगणना के बीच काउंटिंग तेज करनें के लिए सभी मतगणना कर्मियों को दोबारा प्रशिक्षण दिया था।


भभुआ जीते उम्मीदवार, पैक्स, कुल वोट

प्रकाश कुमार, बहुअन, 718
रंजय कुमार सिंह, दुमदुम, 764
कन्हैया कुमार, बेत्तरी, 535
रामदुलार सिंह, मोकरी, 326
अरविंद तिवारी, केथी, 875
मुकेश कुमार सिंह, जागेबराव, 696
सुरेंद्र कुमार तिवारी, कोहारी, 452
गौरव कुमार, कुडासन, 815
कन्हैया कुमार, डीहरा, 508
ददन दृवेदी, मीव, 389


उधर रामपुर प्रखंड में भी देर रात को काउंटिंग पूरी कर रिजल्ट घोषित किया गया


रामपुर में खरेंदा पंचायत से अशोक कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय, कुडारी पंचायत से मुखिया सत्येंद्र सिंह, पसाई पंचायत से गोपेश तिवारी


पहली बार जीत के बाद हाई टेक कुडासन पंचायत के गौरव कुमार ने कहा कि पैक्स से बिचौलियों के वर्चस्व को खत्म करना उनकी प्राथमिकता हैं। गांव के सभी लोगों के नाम को पैक्स सूची में जोड़ेंगे क्योंकि पूर्व में चिन्हित कर वोट के लिए नाम जोड़ा था अब ऐसा नहीं होगा सभी किसानों को उनका हक और धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवाएंगे।

लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर जागेबराव के मुकेश कुमार सिंह ने कहा किसानों के हित में कार्य करने का परिणाम मिला हैं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवानें का लक्ष्य।

जिले में लगातार तीन बार पैक्स जिला पैक्स अध्यक्ष रहें ददन दृवेदी, मीव पंचायत नें कहां की मुझे पैरालिसिस का अटैक चुनाव से 3 माह पूर्व आया हैं बावजूद किसानों ने मुझे न सिर्फ खड़ा किया बल्कि जिताया भी जिसके लिए उनका आभार। किसानों के लिए जीवन समर्पित।

भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने देर रात्रि मीडिया से बात करते हुए बताया की रामपुर में करीब रात 9 बजे तक रिजल्ट फाइनल हुआ हैं तो भभुआ में 10 पंचायतों का रिजल्ट आ चुका हैं। देर रात्रि तक काउंटिंग चालू रहेगी जब तक सभी पंचायतों का रिजल्ट घोषित न हो।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.