कैमूर: राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोइया संघ के तत्वाधान में जिला मुख्यालय भभुआ में धरना आयोजित की गई थी. लेकिन नियोजित शिक्षकों के धरने की वजह से प्रशासन ने इन्हें इजाजत नही दिया. लिहाजा जिला भर से मुख्यालय पहुंची रसोइयों को यूं ही लौटना पड़ा.
17 मार्च को पटना में होगा प्रदर्शन
बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुनैना देवी ने कहा कि वर्तमान समय में रसोइयों की हालत बद से बदतर हो गई है. सरकार से बार-बार गुहार लगाई जा रही है, लेकिन इस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. रसोइयों का मानदेय काफी कम है. उन्हें जीने लायक मानदेय देने के लिए पटना के गर्दनीबाग में 17 मार्च को बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
रसोइयों ने की शांति बैठक
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि जिले में धरना प्रदर्शन के लिए परमिशन नहीं मिली. जिसके बाद सभी रसोइयों ने यहां शांति बैठक कर पटना में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की बात कही है.