कैमूरः जिले के दुर्गावती थाना अंतर्गत दहला मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वह मामा के घर बकरीद की कुर्बानी में शरीक होने के लिए जा रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया.
भभुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कूड़ासन पंचायत के सरेवां गांव निवासी 55 वर्षीय मैनेजर धोबी के रूप में हुई है. वह बकरीद की नमाज अता करने के बाद यूपी के चंदौली जिला स्थित डेढ़गांवा गांव अपने मामा के घर जा रहा था. उसी क्रम में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और दम तोड़ दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं, मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.