कैमूर(भभुआ): दुर्गावती स्थानीय थाना में मंगलवार को शिव मंदिर के प्रांगण में दो प्रमी युगल की शादी करवाई गई. दोनों पक्ष के परिजनों की उपस्थिति में बिना दहेज की शादी हुई. बताते चलें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के भदैनी गांव निवासी मोतीलाल राम की पुत्री संजू कुमारी की शादी 2 साल पहले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत जमनिया बाजार निवासी रतन राम के पुत्र विश्वजीत कुमार के साथ तय हुई थी.
एक-दूसरे से मिलने पहुंचे थे प्रेमी युगल
मगर वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से शादी में देरी हो रही थी. शादी तय होने के बाद लड़का-लड़की मोबाइल फोन से आपस में बात कर रहे थे. बातचीत करते-करते दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए बेताब हो गए. इसी क्रम में लड़के ने लड़की से मिलने के लिए दुर्गावती के दहला मोड़ पर बुलाया. लड़की से बातचीत करने लगा.
ये भी पढ़ें- रोडरेज में हुई थी रूपेश सिंह की हत्या, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद SSP का खुलासा
लोगों ने शक के आधार पर पुलिस को दी सूचना
काफी देर से बातचीत करते देख शक के आधार पर लोगों द्वारा दुर्गावती प्रशासन को सूचना दी गई. जिसके बाद दुर्गावती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के एवं लड़की को थाने ले आयी. जहां पूछने पर लड़के एवं लड़की ने बताया कि शादी तय हो गई है. इसके बाद पुलिस के द्वारा लडके एवं लड़की के परिजन को बुलाया गया. थाना परिसर के मंदिर में समाजसेवी राधेश्याम साहनी एवं कल्याणपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सजीवन शाह तथा प्रशासन की मौजूदगी में शादी संपन्न करवाया. इसके बाद परिजनों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया.