कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. बुजुर्ग की मौत के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: कैमूर में नदी पार करने के दौरान बुजुर्ग की डूबने से मौत, 12 घंटे बाद शव बरामद
कैमूर नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत: वृद्ध की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के सैथा गांव निवासी स्व सुंदर बिंद के 60 वर्षीय पुत्र बंशी बिंद के रूप में की गई है. मृतक के परिजन सुबेदार बिंद ने बताया कि घर से शौच करने के लिए नदी गये थे. तभी पैर फिसलने से नदी के गहरे पानी में चले गये. जिससे उनकी नदी में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद वहां से गुजर रहे गांव के कुछ युवकों ने देखा तो शोर मचाने लगे. परिजनों और ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग का शव नदी से बाहर निकाला गया. तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी.
जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग: बुजुर्ग की डूबने से मौत के बाद लोगों नदी के पास लोगों की भीड़ जुटने लगी. वहीं सूचना पर पहुंचे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि मृतक के परिजन बहुत ही गरीब हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिला प्रशासन आपदा के तहत मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
"60 वर्षीय बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक के परिजन गरीब हैं. जिला प्रशासन आपदा के तहत मृतक के परिजन को सरकारी मुआवजे देने की मांग किया हूं". -विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, जिप सदस्य भभुआ