कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 150 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. जबकि, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: कैमूर : भभुआ में 6 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन वाराणसी रेफर
मोबाइल टीम ने की कोरोना टेस्ट
चैनपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि गुरुवार को गांव उदयरामपुर, निमीयाटांड़, लोदीपुर, पर्वतपुर, सतौना एवं अमांव में मोबाइल टीम के द्वारा कोरोना टेस्ट एवं वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया है. इसके साथ ही चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खरिगांवा, गोविंदपुर, इसिया एवं बखारी देवी में भी कोरोना का टेस्ट एवं वैक्सीन लगाने का कार्य जोरों पर किया गया.
चैनपुर में 16 एक्टिव मरीज
वहीं, गुरुवार को 28 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के कुल 16 मामले एक्टिव हैं.