ETV Bharat / state

Neha Singh Rathore: का बा फेम नेहा राठौर की कार दुर्घटनाग्रस्त, बोलीं- ट्रक मालिक ने अभद्र भाषा का किया प्रयोग

Kaimur News अपनी लेखनी और गायकी से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली नेहा राठौर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ट्रक और कार में भिड़ंत हुई. हालांकि गनीमत रही की वह सही सलामत हैं. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Neha Singh Rathore
Neha Singh Rathore
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 10:55 PM IST

कैमूर : मशहूर लोक गायिका व का बा फेम नेहा राठौर की कार दुर्घटनाग्रस्त (Neha Rathore Accident) हो गयी. इस घटना में वह सुरक्षित हैं. इस हादसे के बाद उन्होंने खुद के सुरक्षित होने की जानकारी साथ ही कहा कि ट्रक मालिक ने उनके साथ अभद्र भाषा में बात की है. इस बाबत लोक गायिका ने एक ट्वीट भी किया.

ये भी पढ़ें - नेहा का बेरोजगारी पर सरकार से सवाल- 'हाय-हाय रे गवर्मेंट तोहर काम देख ल, बबुआ घूमेलन नाकाम देख ल.!'

नेहा राठौर ने किया ट्वीट : अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ''अभी-अभी भभुआ कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या BR 24 G 1365 ने टक्कर मारी है. मैं सुरक्षित हूं. गाड़ी डैमेज हुई है. छतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.''

  • अभी-अभी भभुआ कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या BR 24 G 1365 ने टक्कर मारी है. मैं सुरक्षित हूं. गाड़ी डैमेज हुई है.
    छतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.@bihar_police @_Sudhaker_singh pic.twitter.com/Ccbchjchx2

    — Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या बोले यूजर्स : इस ट्वीट के बाद कॉमेंट की भरमार हो गयी. शनि मिश्रा नाम के यूजर्स ने लिखा, 'बिहार पुलिस बस प्रचार के लिए ट्विटर पर है, ट्वीट से कार्रवाई हो इसकी उम्मीद रखना बेईमानी है.' संदीप कुमार मिश्रा ने लिखा, 'क्षतिपूर्ति के लिए कचहरी में विवाद दायर कीजिये. वहां तय होगा कि आपको कितने राशि का भुगतान करेगा आरोपी.'

इसके अलावा कई यूजर्स ने इस मामले पर चुटकी भी ली. ऋतुराज सिंह ने लिखा, 'चलो अब थोड़ा सबक लो और एक गाना बनाओ बिहार में का बा, बिहार में जंगल राज बा, जो कि तोहरे को देखात ना बा, बिहार में गुंडा के राज बा, बिहार में जातिवादी सरकार बा, बिहार में वसूली सारेआम बा, बिहार में अनपढ़ के सरकार बा.'

'मौके पर ही कूट देतीं' : एक अन्य यूजर शैलेन्द्र सिंह ने लिखा, 'आप उससे क्षतिपूर्ति नहीं मांग सकतीं, पुलिस कंप्लेन करिए, गाड़ी थाने जाएगी, केस चलेगा, जो क्षतिपूर्ति बनेगा वो ट्रक की इन्शुरन्स कंपनी देगी… अगर पेपर या इन्शुरन्स नहीं होगा तो पुलिस उसका अलग से धारा लगाएगी… इन सबमें आपको भी वहां बार बार जाना होगा, सबसे सही है मौके पे कुटाई कर देना.'

कौन हैं नेहा राठौर : नेहा राठौर भोजुपरी लोक गायिका हैं. 'बिहार में का बा' से मशहूर हुई, उसके बाद यूपी चुनाव में उनका नाम खूब सुर्खियां बटोरी. हाल ही में वह यूपी की बहू भी बनीं हैं. नेहा राठौर मूल रूप से कैमूर की रहने वाली हैं. अपनी बातों को वह बड़ी बखूबी से पेश करती हैं.

कैमूर : मशहूर लोक गायिका व का बा फेम नेहा राठौर की कार दुर्घटनाग्रस्त (Neha Rathore Accident) हो गयी. इस घटना में वह सुरक्षित हैं. इस हादसे के बाद उन्होंने खुद के सुरक्षित होने की जानकारी साथ ही कहा कि ट्रक मालिक ने उनके साथ अभद्र भाषा में बात की है. इस बाबत लोक गायिका ने एक ट्वीट भी किया.

ये भी पढ़ें - नेहा का बेरोजगारी पर सरकार से सवाल- 'हाय-हाय रे गवर्मेंट तोहर काम देख ल, बबुआ घूमेलन नाकाम देख ल.!'

नेहा राठौर ने किया ट्वीट : अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ''अभी-अभी भभुआ कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या BR 24 G 1365 ने टक्कर मारी है. मैं सुरक्षित हूं. गाड़ी डैमेज हुई है. छतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.''

  • अभी-अभी भभुआ कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या BR 24 G 1365 ने टक्कर मारी है. मैं सुरक्षित हूं. गाड़ी डैमेज हुई है.
    छतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.@bihar_police @_Sudhaker_singh pic.twitter.com/Ccbchjchx2

    — Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या बोले यूजर्स : इस ट्वीट के बाद कॉमेंट की भरमार हो गयी. शनि मिश्रा नाम के यूजर्स ने लिखा, 'बिहार पुलिस बस प्रचार के लिए ट्विटर पर है, ट्वीट से कार्रवाई हो इसकी उम्मीद रखना बेईमानी है.' संदीप कुमार मिश्रा ने लिखा, 'क्षतिपूर्ति के लिए कचहरी में विवाद दायर कीजिये. वहां तय होगा कि आपको कितने राशि का भुगतान करेगा आरोपी.'

इसके अलावा कई यूजर्स ने इस मामले पर चुटकी भी ली. ऋतुराज सिंह ने लिखा, 'चलो अब थोड़ा सबक लो और एक गाना बनाओ बिहार में का बा, बिहार में जंगल राज बा, जो कि तोहरे को देखात ना बा, बिहार में गुंडा के राज बा, बिहार में जातिवादी सरकार बा, बिहार में वसूली सारेआम बा, बिहार में अनपढ़ के सरकार बा.'

'मौके पर ही कूट देतीं' : एक अन्य यूजर शैलेन्द्र सिंह ने लिखा, 'आप उससे क्षतिपूर्ति नहीं मांग सकतीं, पुलिस कंप्लेन करिए, गाड़ी थाने जाएगी, केस चलेगा, जो क्षतिपूर्ति बनेगा वो ट्रक की इन्शुरन्स कंपनी देगी… अगर पेपर या इन्शुरन्स नहीं होगा तो पुलिस उसका अलग से धारा लगाएगी… इन सबमें आपको भी वहां बार बार जाना होगा, सबसे सही है मौके पे कुटाई कर देना.'

कौन हैं नेहा राठौर : नेहा राठौर भोजुपरी लोक गायिका हैं. 'बिहार में का बा' से मशहूर हुई, उसके बाद यूपी चुनाव में उनका नाम खूब सुर्खियां बटोरी. हाल ही में वह यूपी की बहू भी बनीं हैं. नेहा राठौर मूल रूप से कैमूर की रहने वाली हैं. अपनी बातों को वह बड़ी बखूबी से पेश करती हैं.

Last Updated : Feb 9, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.