कैमूर(भभुआ): पुलिस की गाड़ी उड़ाने के केस में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी 2001 से फरार चल रहा था. उसने 19 साल पहले अधौरा में पुलिस पिकेट की गाड़ी को बारूदी सुरंग लगाकर उड़ा दिया था.
नक्सली को मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय में स्थित बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है. संयुक्त छापेमारी अभियान में एएसपी समेत रोहतास जिले के जवान भी शामिल रहे.
पढ़ें: पटना: अपराधियों ने की युवक से लूटपाट, कई राउंड फायरिंग कर हुए फरार
19 साल पहले उड़ाई थी गाड़ी
साल 2001 में जब पुलिस पिकेट की गाड़ी गार्ड को बदलने के लिए जा रही थी तभी घात लगाकर उसे उड़ा दिया गया. इसके बाद फायरिंग करते हुए अपराधियों ने एक हवलदार, दो आरक्षी की हत्या कर दी थी. साथ में रहे अन्य हवलदार व आरक्षियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. साथ ही हथियार भी लूट लिया गया था. गिरफ्तार नक्सली भगवानपुर थाना क्षेत्र के पतलोइयां गांव निवासी दहिन मल्लाह उर्फ हरिद्वार मल्लाह का पुत्र गुलाब मल्लाह बताया गया है.
उग्रवादी संगठन के खिलाफ अधौरा थाना में हुई थी प्राथमिकी
इस मामले में 100-150 अज्ञात उग्रवादी संगठन के खिलाफ अधौरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसी कांड में पिछले 19 सालों से बीरबल कहार फरार चल रहा था. जिसे छापेमारी अभियान में देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. इस बात की जानकारी एसपी दिलनवाज अहमद ने दी.