कैमूर: जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत माओवादियों ने बारूदी सुरंग बिछाकर पुलिस पार्टी को उड़ाने का प्रयास किया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने एक नक्सली के पास से 10 किलोग्राम का विस्फोटक और दो डेटोनेटर बरामद किया है. इसके साथ ही एक नक्सली को गिरफ्तार भी किया गया है. इस नक्सली की पहचान रोहतास निवासी अलियार यादव के पुत्र रमेश यादव के रूप में की गई है.
नक्सली गिरफ्तार
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. वहीं सीआरपीएफ F/47 कंपनी कमांडर नोहटा थाना और अधौरा थाना के सहयोग से संयुक्त छापेमारी करके कोरवा घाट के रास्ते से पूर्व नक्सली रमेश यादव की गिरफ्तारी कर ली गई है.
पुलिस पार्टी को उड़ाने का प्रयास
6 अक्टूबर 2008 को ग्राम आथन मोड़ के पास भाकपा माओवादी ने बारूदी सुरंग बिछाकर पुलिस पार्टी को उड़ाने का प्रयास किया था. इस आरोप में कांड सख्या 19/08 दर्ज की गई थी. इसमें 19 प्राथमिकी नामजद अभियुक्तों के नाम अंकित किया गया था. इसमें से प्राथमिकी अभियुक्त रमेश यादव के पिता आलिया यादव जिला रोहतास जो कि 12 वर्षों से फरार चल रहा था. इस नक्सली के अपराधिक इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली जा रही है. इसके बाद गिरफ्तार नक्सली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.