कैमूर: जिले के बिउरी गांव में शुक्रवार की देर शाम मिट्टी की दीवार गिरने से मां और उसके एक बेटे व बेटी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. घायल अवस्था में मां को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका बिउरी गांव निवासी राम अवतार राम की पत्नी चंचल देवी थी. उसके बेटे सत्यम कुमार की उम्र 5 साल और बेटी शिवानी कुमारी की उम्र 3 साल थी.
आंगन में खेल रहे थे बच्चे
दोनों बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे. बगल में मां चंचल देवी चावल बिन रही थी. घर झोपड़ीनुमा था, जिसकी दीवार मिट्टी की थी. इसी दौरान अचानक मिट्टी की दीवार तीनों के शरीर पर गिर गई, जिससे वे मलबे में दब गए.
गौरतलब है कि बिउरी गांव उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित है. इसके चलते स्थानीय थाना व पदाधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी तत्काल नहीं मिली. जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस व बीडीओ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मां व उसके दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. बीडीओ ने पीड़ित परिवार को पारिवारिक योजना का लाभ दिया. अचानक घटी इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतका गर्भवती थी. एक साथ पत्नी और दोनों बच्चों की मौत से राम अवतार राम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.