कैमूर(भभुआ): जिले से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने युवक की लाठी डंटे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पैसों का लालच देकर दुष्कर्म
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि रितेश कुमार श्रीवास्तव नामक युवक चार वर्षीय बच्ची को पैसे का लालच देकर पंचायत भवन ले गया. इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को मिलने पर वे युवक के घर जा धमके.
युवक की हत्या
परिजन जब आरोपी युवक के घर पहुंचे तो युवक छुपने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. घर वालों ने उसे नीचे उतारकर जमकर लाठी डंटे से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं मृतक की छोटी बहन दुष्कर्म की घटना को बेबुनियाद बता रही है. हालांकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. इसके साथ ही इस मामले में एक की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.
क्या बोले एसपी दिलनवाज अहमद
वहीं इस मामले में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कल रात को सूचना मिली थी कि भभुआ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई है. चार साल के बच्ची से दुष्कर्म को लेकर हत्या की गई है. उसी मामले में आज पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसको जेल भेज दिया है. दोनों तरफ से शिकायत दर्ज की गयी है.